Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur News :- विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण-2025 के लिए मंडलायुक्त ने राजनीतिक दलों को दिए अहम निर्देश

Mirzapur News :- विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण-2025 के लिए मंडलायुक्त ने राजनीतिक दलों को दिए अहम निर्देश

Mirzapur News :- ( रिपोर्टर आत्मा जी ) विन्ध्याचल मंडल के मंडलायुक्त और रोल प्रेक्षक डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने विधानसभा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने अभियान की सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


बीएलए की नियुक्ति पर जोर

मंडलायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बीएलए की भागीदारी से मतदाता सूची त्रुटिरहित और निष्पक्ष तरीके से तैयार की जा सकती है।। बीएलए को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी कि वे पात्र व्यक्तियों से फार्म-6 भरवाएं और संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को जमा कराएं।

18 वर्ष के नए मतदाताओं का पंजीकरण

डॉ. स्वामी ने कहा कि 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा अग्रिम आवेदन के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें – : Mirzapur News :- 29 नवम्बर को मीरजापुर में जनपद स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन

नाम हटाने और त्रुटियों को ठीक करने की प्रक्रिया

मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि यदि किसी मृत व्यक्ति का नाम सूची से हटाना हो, तो प्रारूप-7 भरना होगा, जिसमें मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। वहीं, यदि किसी मतदाता की जानकारी में त्रुटि पाई जाती है, तो प्रारूप-8 के माध्यम से संशोधन किया जाएगा। डुप्लीकेट पहचान पत्र या स्थानांतरण के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

बीएलओ की जिम्मेदारियां और निरीक्षण

मंडलायुक्त ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करें और बूथों पर नियमित रूप से उपस्थित रहें। इसके अलावा, जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी समय-समय पर बूथों का निरीक्षण करेंगे। किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राजनीतिक दलों से अपील

बैठक के अंत में मंडलायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे इस प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

बैठक में शामिल अधिकारी और प्रतिनिधि

बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, मड़िहान के युगांतर त्रिपाठी, लालगंज के आसाराम वर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। राजनीतिक दलों की ओर से भारतीय जनता पार्टी के चंद्राशु गोयल, कांग्रेस के छोटे खान, समाजवादी पार्टी के अशोक सिंह मुन्ना, आम आदमी पार्टी के दिलीप सिंह गहरवार और बहुजन समाज पार्टी के शशि भूषण ने भाग लिया।

यह बैठक एक पारदर्शी और निष्पक्ष मतदाता सूची तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग