Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, डेंटल क्लीनिक कक्ष का किया उद्घाटन

Mirzapur news :- जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, डेंटल क्लीनिक कक्ष का किया उद्घाटन

Mirzapur news :-  जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपरान्ह लगभग तीन बजे जिला कारागार पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों की स्थिति और अन्य सुविधाओं की जांच की। ऐसे निरीक्षणों का उद्देश्य जेल प्रबंधन को सही दिशा में बनाए रखना और कैदियों को उचित सुविधाएं मुहैया कराना होता है।

कैदियों के विभिन्न बैरकों की जांच

निरीक्षण के दौरान कैदियों के विभिन्न बैरको की जांच के साथ ही बन्दियों से जेल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि जिन बन्दियों के पास न्यायालयों में पैरवी के लिए अधिवक्ता न हो वे जिला कारागार अधीक्षक के माध्यम से अवगत करा दे ताकि उन्हें शासकीय तौर पर अधिवक्ता दिलाया जा सकें। तत्पश्चात बन्दियों के लिए बन रहे नाश्ता/चाय का निरीक्षण कर भोजनालय कक्ष को भी देखा गया। कारागार के अस्पताल में बीमार बन्दियों से उनका कुशल छेम की जानकारी लेते हुए इलाज व दवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। महिला बैरक में महिला बन्दियों के साथ रह रही एक बच्ची को चाकलेट व गिफ्ट प्रदान किया गया।

Mirzapur news

प्रियंका निरंजन ने कारागार अधीक्षक को किया निर्देशित

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कारागार अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे बन्दी जो पति पत्नी दोनो कारागार में निरूद्ध हो तथा उनके बच्चें जो 18 वर्ष आयु से कम हो बिना अभिभावक के घर पर है तथा ऐसे बन्दी जिनके पति या पत्नी में से किसी मृत्यु हुआ हो।

Kanpur news :- सरेआम कानपुर सेंट्रल पर हो रहा भ्रष्टाचार, टिकट होने के बावजूद भी मांगी जा रही घूस – Suryodaya samachar

दोनो में से कोई एक जीवित है किन्ही कारण से कारागार में निरूद्ध है उनकी सूची उपलब्ध करा दी जाए ताकि उनके बच्चों के पालन पेाषण व शिक्षा हेतु बाल सेवा योजना सामान्य के तहत लाभान्वित किया जा सकें ताकि उनका पालन पोषण व शिक्षा प्रभावित न हों।

डेंटल क्लीनिक कक्ष का हुआ उद्घाटन

Mirzapur news

कारागार में बन्दियों के सुविधा के दृष्टिगत जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी द्वारा डेंटल क्लीनिक कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा एक्स-रे रूम का भी निरीक्षण किया गया। जिला कारागार अधीक्षक ने बताया कि बन्दियों को दांत की समस्या होने पर इलाज में दिक्कत होती थी अब उन्हें इसके लिए उपचार की सुविधा कारागार में ही मुहैया हो सकेगी। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक एस0के0 वर्मा, अपर जनपद न्यायधीश/सचिव विविध सेवा प्राधिकरण विनय कुमार आर्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रज्ञा सिंह उपस्थित रहें।

Mirzapur news

Reporter – Tara Tripathi, Mirzapur।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग