Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- CM पोर्टल पर भूमि विवाद का मामला दर्ज, जिलाधिकारी ने खुद सुलझाया मामला

Mirzapur news :- CM पोर्टल पर भूमि विवाद का मामला दर्ज, जिलाधिकारी ने खुद सुलझाया मामला

Mirzapur news :- CM पोर्टल, जिलाधिकारी जनता दर्शन IGRS, सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं अन्य माध्यमों से जन समस्याओं, शिकायतो के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपरक निस्तारण हेतु जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गम्भीरता पूर्वक लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया हैं। उन्होंने कहा है कि भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में स्वयं अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरी निष्पक्षता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

जिलाधिकारी मौके पर पहुंचीं

Mirzapur news

उक्त के क्रम में CM पोर्टल पर प्राप्त शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन आज स्वयं तहसील सदर के ग्राम कुरकुठिया दूबे में पहुंचकर दोनो पक्षों की उपस्थिति में लेखपाल व राजस्व निरीक्षक से पूरी जमीन का सीमांकन/नाप कराते हुए निस्तारित कराया। कुरकुठिया दुबे में जिलाधिकारी लगभग दो घण्टे से अधिक खड़ी होकर अपने सामने जरीब व फीता से पूरी जमीन का पैमाइश कराया तथा नाप के पश्चात पत्थर भी अपने सामने गड़वाकर शिकायत का निस्तारण कराया।

कल होगी चकरोड की नाप

Mirzapur news

इस अवसर पर गांव में चकरोड को भी नाप कर अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी से कहा कि पुनः कल पूरी टीम के साथ पहुंचकर चकरोड की नाप कराते हुए चकरोड व अन्य विवादित जमीनों की नाप कराते हुए निस्तारण सुनिश्चित कराए। उक्त शिकायत पत्र के क्रम में पूर्व में भी जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सम्बन्धित लेखपाल व राजस्व कर्मियों के द्वारा पैमाइश कर निस्तारण किया जाना बताया गया था परन्तु संतुष्टिपरक निस्तारण न होने पर एक पक्ष के द्वारा पुनः शिकायत की गयी थी।

Mirzapur news :- गोवंश के आश्रय स्थलों की स्थापना को लेकर बैठक हुई संपन्न – Suryodaya samachar
लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई

Mirzapur news

जिलाधिकारी के पहुंचने पर पाया गया कि पूर्व सही पैमाइश/नाप लेखपाल द्वारा नही किया गया था जिससे गांव में दो पक्षो में विवाद की स्थिति बनी थी। जिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने व गलत पैमाइश करने पर सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी जन शिकायत में गलत आख्या लगाने वालो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

वरिष्ठ पत्रकार – तारा त्रिपाठी, मिर्जापुर।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग