Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur News :- हलिया इंस्पेक्टर पर अधिवक्ता उत्पीड़न के आरोप, सीओ लालगंज करेंगे जांच

Mirzapur News :- हलिया इंस्पेक्टर पर अधिवक्ता उत्पीड़न के आरोप, सीओ लालगंज करेंगे जांच

Mirzapur News :-  ( रिपोर्टर तारा त्रिपाठी ) हलिया इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह पर विकलांग अधिवक्ता के साथ उत्पीड़न और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का गंभीर आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने जांच की मांग की है। उपरोध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने शनिवार को लालगंज तहसील पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओमप्रकाश सिंह को शिकायत पत्र सौंपा।

शिकायत के मुख्य बिंदु:

अधिवक्ताओं का कहना है कि हलिया थाने पर तैनात इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने विकलांग अधिवक्ता श्यामलाल जायसवाल के साथ अन्यायपूर्ण कार्रवाई की। उनका आरोप है कि इंस्पेक्टर ने अधिवक्ता पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए 151 में चालान कर दिया और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया।

श्यामलाल जायसवाल हलिया थाना परिसर के समीप फरियादियों के प्रार्थना पत्र लिखने का कार्य करते हैं और इसके बदले में अपनी फीस लेते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान एक व्यक्ति से उनका विवाद हो गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस विवाद में इंस्पेक्टर ने बिना निष्पक्षता बरते केवल एक पक्षीय कार्रवाई की।

Mirzapur News :- सपा कार्यकर्ताओं का कैंडल मार्च रोका, बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने की योजना पर पुलिस का पहरा

जांच का आदेश:

अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओमप्रकाश सिंह ने अधिवक्ताओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) लालगंज को मामले की जांच सौंप दी है। एएसपी ने आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष और जल्द पूरी की जाएगी।

अधिवक्ता समाज का विरोध:

अधिवक्ता समुदाय ने इस घटना को न केवल अधिवक्ता समाज का अपमान माना बल्कि इसे न्याय व्यवस्था के लिए खतरा भी बताया। समिति के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने मांग की कि इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

मामले की मौजूदा स्थिति:

पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि इंस्पेक्टर के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे व्यापक आंदोलन करेंगे।

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग