Mirzapur news :- मिर्जापुर में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा एवं भाकपा माले ने आज दिन शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि प्रदर्शन के बाद उन्होंने राष्ट्रपति संबोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र BDO अधिकारी को सौंप दिया। मांग पत्र में उन्होंने कई तरह की मांगे रखी है। आपको बता दें कि इस मांग पत्र में मनरेगा से संबंधित तथा मजदूरी से संबंधित कई तरह की बातें रखी गई है।
जानिए क्या रखी गई मांग –
इस मांग पत्र के माध्यम से मनरेगा में 200 दिन काम तथा ₹600 मजदूरी किए जाने की मांग रखी गई। आपको बता दें की सामाजिक आर्थिक जनगणना देश भर में कराए जाने तथा गरीबों को भूमि वितरण करने के बाद आवास दिए जाने, निरस्त जाब कार्ड को बहाल किए जाने, बिजली बिल माफ किए जाने तथा लगभग 200 यूनिट तक बिजली का कोई चार्ज ना लिए जाने संबंधित अनेक मांगे इस मांग पत्र में रखी गई है।
कुछ अन्य और अहम मांगे……
आपको बता दें कि इन मांगों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह एवं माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के कर्ज माफ किए जाने तथा गरीबों को वर्ष भर काम की गारंटी दिए जाने संबंधित अनेक मांगे की गई। सरकारी भूमि पर बसे लोगों को उनके जगह से न हटाया जाए। उन्हें पट्टा भी दिया जाए।
कुछ मुख्य लोग रहे उपस्थित…….
आपको बता दें कि इस मांग पत्र तथा प्रदर्शन के दौरान कुछ मुख्य हम लोग मौजूद रहे जिनमें रामकृत बियार, सतीश यादव, कैलाश,मिट्ठू बियार, महंगी पासवान, रामसजीवन भारतीय ईत्यादि लोग मौजूद रहे।
बांग्लादेश में हो रहे हिन्दूओं के नरसंहार के विरोध में हिन्दू आक्रोश रैली कल…
Read more news at – SURYODAYA SAMACHAR

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



