Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- दो बाइकों की आमने-सामने के टक्कर में एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

Mirzapur news :- दो बाइकों की आमने-सामने के टक्कर में एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] हलिया थाना क्षेत्र के हलिया देवरी मार्ग पर शुक्रवार को देर शाम दो बाइक सवारों की आमने-सामने से टक्कर में एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां पर एक को चिकित्सक ने देखते ही मृतक घोषित कर दिया।

वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज के बाद मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव निवासी रामेश्वर मौर्य 32 हलिया की तरफ से घर जा रहे थे। वही लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा पांडेय गांव निवासी रियांशू पांडेय 26 देवरी से अपने रिश्तेदार के यहां से शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही दोनों टिटिहरिया नाले के पास पहुंचे की आमने-सामने से दोनों की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां कि रामेश्वर मौर्य को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें :- Mulayam Singh Yadav birth anniversary :- मुलायम सिंह यादव की जयंती पर गोरखपुर में समाजवादी पार्टी ने किया भावपूर्ण आयोजन

वहीं रियांशु पांडेय गंभीर रूप से घायल का प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम कार्रवाई में जुट गई है। हलिया इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह का कहना है कि हादसे में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई की जा रही है।इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत हो गई है दूसरे घायल का प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग