Search
Close this search box.

Home » बिहार » Magadh Express train accident : मगध एक्सप्रेस ट्रेन हुई हादसे का शिकार, इंजन से अलग हुए डिब्बे

Magadh Express train accident : मगध एक्सप्रेस ट्रेन हुई हादसे का शिकार, इंजन से अलग हुए डिब्बे

Magadh Express train accident :- मगध एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे इंजन से हुए अलग, फिलहाल कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं बक्सर-पटना रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित होने की घटना गंभीर है। Magadh Express यह हादसा लगभग 11:00 बजे के आसपास हुआ है, और इसके कारण रेल सेवा प्रभावित हुई है। रेलवे के अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं ताकि स्थिति का जायजा लिया जा सके और आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

बक्सर-पटना Bihar train accident today रेलखंड पर आज सुबह 11:00 बजे के करीब एक हादसे के कारण रेल परिचालन बाधित हो गया। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने तेजी से कार्रवाई की और तुरंत घटनास्थल पर रवाना हो गए। Islampur Magadh Express train accident today बताया जा रहा है कि बिहिया और बनाही रेलवे स्टेशनों के बीच ओवरहेड वायर (OHE) टूट जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।

अपलाइन ट्रेनों का संचालन बंद

इस घटना के बाद, अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है, जिससे कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई हैं। Magadh Express train accident Islampur यात्रियों को इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। Magadh Express kis railway station per utari रेलवे की तकनीकी टीम ओवरहेड वायर को ठीक करने में जुटी हुई है और परिचालन को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके अलावा, कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कुछ को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन नई दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुई थी। अपनी यात्रा के दौरान यह सुबह 11 बजे डुमरांव रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बिहार, भारत में मगध एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई, क्योंकि कपलिंग फेल होने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। यह घटना पटना-बक्सर रेल लाइन पर हुई, जिसके कारण घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

बिहार ट्रेन एक्सीडेंट

बिहार में एक रेल हादसा हो गया है। मगध एक्सप्रेस ट्रेन में कपलिंग टूट गई, ट्रेन दो हिसों में बट गई। ये हादसा पटना-बक्सर रेल लाइन पर हुआ है. दुर्घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। 

Read this news also :- Noida news :- सुपरटेक के बिल्डर पर दर्ज हुआ 9 हजार करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग