Home » स्वास्थ्य » Kids Eyesight : छोटी उम्र में ही चढ़ गया है आपके बच्चे के मोटा चश्मा, तो उनकी डाइट में शामिल करें ये 4 फूड्स……..

Kids Eyesight : छोटी उम्र में ही चढ़ गया है आपके बच्चे के मोटा चश्मा, तो उनकी डाइट में शामिल करें ये 4 फूड्स……..

How to Improve Eyesight…….

आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं और उन्हें कम उम्र में ही चश्मा चढ़ गया है या आपको ऐसा होने का डर है तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। नन्हीं उम्र में ही चश्मा लग जाने पर आगे चलकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जान लीजिए कुछ फूड्स जो बच्चों की आंखों की रोशनी बढ़ाने का काम करते हैं।

आज की लाइफ इतनी डिजिटल हो चुकी है, कि छोटे-छोटे बच्चों की आंखों पर आपको मोटा-मोटा चश्मा देखने को मिलता है। इसकी वजह से कम उम्र में ही उन्हें सिरदर्द जैसी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। मोबाइल के बिना तो मानों उनका स्कूल, ट्यूशन और पढ़ाई नामुमकिन सी हो गई है। ऐसे में कुछ फूड्स हैं, जो उनकी आंखों की रोशने बढ़ाने में काफी मददगार हो सकते हैं। तो आइए जान लीजिए ऐसी कुछ चीजें और उन्हें आज से ही बना दीजिए बच्चों की डाइट का हिस्सा।

UPI PHONEPE alert : Paytm के बाद अब PHONEPE पर जारी हुआ बड़ा अलर्ट, जानें क्या है वजह……….

गाजर…….

आई साइट को दुरुस्त रखने के लिए गाजर का सेवन भी काफी बढ़िया माना जाता है। ये विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स का खजाना है। इसके अलावा ये बच्चों की ब्रेन हेल्थ के लिए भी अच्छी रहती है। ऐसे में किसी न किसी रूप में इन्हें उनकी डाइट में जरूर शामिल कर लें।

Eyesight

शकरकंद……Eyesight….

शकरकंद भी आंखों की रोशनी बढ़ाने में बेहद कारगर होता है। इससे शरीर में विटामिन ए और सी की कमी पूरी होती है और चश्मा चढ़ने के चांसेज कम हो जाते हैं। इसलिए इसे भी बच्चों को जरूर खिलाएं।

हरी पत्तेदर सब्जियां…..Eyesight……

आपके बच्चे की भी आई साइट कम उम्र में ही वीक हो गई है, तो उन्हें हरी पत्तेदर सब्जियां, बथुआ, पालक, मेथी आदि जरूर खिलाएं। इससे कई पोषक तत्वों की कमी पूरी होती है।

शिमला मिर्च…….Eyesight……..

शिमला मिर्च को भी किसी न किसी रूप में बच्चों की डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। इसकी सब्जी बनाकर या इसे सलाद में एड करके भी खाया जा सकता है। ये विटामिन सी का अच्छा सोर्स है, जिससे आई साइट इम्प्रू होती है।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

For read more news still continue to our channel………..

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Kids Eyesight : छोटी उम्र में ही चढ़ गया है आपके बच्चे के मोटा चश्मा, तो उनकी डाइट में शामिल करें ये 4 फूड्स……..”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग