Home » खेल » Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब

Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब

Irfan Pathan: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान को आईपीएल में कमेंट्री का मौका नहीं देते हुए इस बार पैनल से बाहर कर दिया गया। आरोप था कि वह अपनी कमेंट्री के दौरान कुछ प्लेयर्स को निशाना बनाते हैं, उनमें सीनियर्स हैं। सीनियर प्लेयर की आपत्ति के बाद उनको बाहर कर दिया गया।

यह भी खबर आई कि इरफ़ान पठान को एक सीनियर प्लेयर ने मोबाइल में ब्लॉक कर दिया है। उनके नम्बर को ब्लॉक किया है। हालाँकि इरफ़ान पठान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने

आईपीएल का आगाज 22 मार्च को हुआ था। आज इस इवेंट को शुरू हुए 19 दिन हो गए हैं। कमेंट्री पैनल से हटाने के तुरंत बाद इरफ़ान पठान ने अपना अलग रास्ता चुन लिया था और क्रिकेट विश्लेषण यूट्यूब पर आकर करने लग गए। उन्होंने उसी समय अपने चैनल की घोषणा कर दी थी।

वह अपने यूट्यूब चैनल पर मैच से पहले और बाद का हाल सुनाते हैं। प्लेयर्स और टीमों की तरफ से क्या गलतियाँ हुईं, उनके ऊपर भी प्रकाश डालते हैं। इस बीच पठान ने आईपीएल के 19 दिनों के भीतर ही अपने नाम का डंका बजाते हुए बीसीसीआई को करारा जवाब देने का काम किया है।

Irfan Pathan को कितने लोग देखते हैं?

यूट्यूब पर आते ही इरफ़ान पठान को लोगों का प्यार मिलना शुरू हो गया है और इतने ही दिनों में उनके लाखों सब्सक्राइबर हो गए हैं। मौजूदा समय में इरफ़ान पठान को यूट्यूब पर 3 लाख से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है, यह बहुत बड़ी बात है। आईपीएल में लोग उनकी बातें सुनने के लिए चैनल पर जाते हैं।

Irfan Pathan के बढ़ रहे व्यूज

जहाँ तक उनके चैनल पर अब तक आए व्यूज की बात है, तो ये 45 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है। आने वाले समय में उनके व्यूज और भी ज्यादा जाने वाले हैं और आईपीएल समाप्त होने तक अगर पठान के कल व्यूज करोड़ों में पहुँच जाए, तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग