Home » खेल » IPL24 sponsorship : आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप में चीन नहीं ले सकेगा इस बार हिस्सा, जारी किए गए कड़े दिशा निर्देश………….

IPL24 sponsorship : आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप में चीन नहीं ले सकेगा इस बार हिस्सा, जारी किए गए कड़े दिशा निर्देश………….

नई दिल्ली :- बीसीसीआई को स्पाॅन्सरशिप राइट से प्रतिवर्ष लगभग 300 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई होती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही आईपीएल के टाइटल स्पाॅन्सरशिप के लिए इनविटेशन टू टेंडर (ITT) जारी करने वाली है।

बीसीसीआई की ये स्पाॅन्सरशिप डील कुल पांच साल के लिए होगी, जो 2024 से लेकर 2028 तक के आईपीएल के लिए होगी। इसके लिए बीसीसीआई ने प्रतिवर्ष टाइटल राइट्स की कीमत 360 करोड़ रुपए निर्धारित की है।

दूसरी ओर, बीसीसीआई द्वारा जारी टेंडर में इस बार कोई भी चायनीज कंपनी या ब्रांड्स नहीं ले पाएगी। बता दें कि बीसीसीआई ने अपने पुराने अनुभवों से सीखते हुए इस बार टेंडर की गाइलाइन को कठोर किया है, जिससे कि कोई कंपनी या देश जिसके भारत के साथ संबंध ठीक नहीं है, वे इस बिड में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें :- Nirahua’s new song released : रिलीज हुआ निरहुआ का नया गाना, 24 में फिर से आएंगे मोदी……………… – Suryodaya Samachar*

भारत-चीन के बीच सैन्य विवाद के बाद आईपीएल के टाइटल स्पाॅन्सर वीवो ने पांच साल के करार को बीच में ही खत्म कर दिया था, जिसके बाद टाटा ने वीवो को रिप्लेस किया।

आईपीएल से होगी चायनीज ब्रांड्स की छुट्टी

क्रिकबज की रिपोर्ट्स की माने तो ऑनलाइन बैटिंग, फैंटेसी ऐप व गेम्स, स्पोर्ट्सवियर, नशीले पदार्थ और क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी कंपनिया इस बार आईपीएल के टाइटल स्पाॅन्सर की बिड के लिए खुद पंजीकृत नहीं करा पाएंगी। इसके अलावा इस रिपोर्ट्स में कहा गया बिड में हिसा लेने वाले हर एक काॅरपोरेट इकाई जिसका अधिकार क्षेत्र भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध नहीं है, वे इस बिड में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

देश दुनिया की अन्य तमाम और ताजा खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग