Home » शिक्षा » IP UNIVERSITY (आईपी यूनिवर्सिटी ): दाखिले के लिए छात्र क्यूआर कोड से कर सकेंगे आवेदन….

IP UNIVERSITY (आईपी यूनिवर्सिटी ): दाखिले के लिए छात्र क्यूआर कोड से कर सकेंगे आवेदन….

IP UNIVERSITY: तकनीकी रूप से सरल होगी इस साल ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया

नई दिल्ली। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपी) में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया तकनीकी रूप से सरल होगी। दाखिले के लिए छात्र क्यूआर कोड से आवेदन कर सकेंगे। स्नातक और परा-स्नातक की इस बार अलग-अलग दाखिला पुस्तिका होगी। इसके लिए मौजूदा ऑनलाइन आवेदन पोर्टल में कई बदलाव किए गए हैं। नए अकादमिक सत्र के लिए जनवरी माह के अंत में दाखिले शुरू होंगे।

छात्रों की सहूलियत को देखते हुए आईपी यूनिवर्सिटी ने इस माह के अंत में शुरू होने जा रही नए अकादमिक सत्र की दाखिला प्रक्रिया को सरल कर दिया है। आवेदन के अनावश्यक चरणों की संख्या कम की जा रही हैं। कई अन्य अनावश्यक चीजों को भी हटाया जा रहा है। प्रक्रिया को इतना सरल बनाने की कोशिश जारी है कि आवेदक अपने मोबाइल फोन पर ही यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन कर सके। यही नहीं आवेदकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए क्यूआर कोड का विकल्प भी होगा। आवेदन में त्रुटि होने पर ऑनलाइन संशोधन भी किया जा सकता है। यूनिवर्सिटी के निदेशक (दाखिला) प्रो. उदयन घोष ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पोर्टल को आवेदकों के लिए सरल और सुगम बना रहे हैं। इससे किसी भी आवेदक को आवेदन करने में कठिनाई न आए।

Baroda UP Bank : सीबीआई ने बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक को किया गिरफ्तार, लोन पास कराने के एवज में ले रहे थे रिश्वत………… – Suryodaya Samachar

उन्होंने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर दाखिले का एक आमुख पृष्ठ भी बना रहे हैं। इस पृष्ठ पर इस साल के दाखिले से जुड़े समस्त प्रोग्राम दिखेंगे। छात्र अपने पसंद के प्रोग्राम पर क्लिक करते ही ऑनलाइन आवेदन का विकल्प आ जाएगा। प्रो. घोष ने बताया कि आवेदन शुल्क, काउंसिलिंग भागीदारी शुल्क, पार्ट अकादमिक शुल्क ऑनलाइन जमा करने में भी भुगतान के कई अन्य विकल्प होंगे। इससे आवेदकों को भुगतान के न होने या कई बार भुगतान हो जाने की समस्या से निजात मिलेगी।

प्रमाणपत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया भी होगी सरल

आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के ऑनलाइन प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया को भी आसान बनाया जाएगा। इसमें भी मौजूद कई तकनीकी जटिलताओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है। आवेदकों की सहूलियत के लिए दाखिला न लेने की स्थिति में शुल्क वापसी की प्रक्रिया भी चरणबद्ध तरीके से चलाई जाएगी। यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने कहा कि यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि आवेदन प्रक्रिया को इतना आसान बनाना है कि ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक भी बिना किसी साइबर कैफे की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकें।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग