INDW VS AUSW T20 :- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा। भारतीय महिला टीम ने मात्र एक विकेट खोकर ही यह मैच जीत लिया। इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। वनडे सीरीज में 3-0 से मिली हार के बाद टीम इंडिया ने इस मुकाबले में दमदार कमबैक किया है। भारतीय टीम इस सीरीज को जीतना चाहेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पूरी तरह से डोमिनेट किया फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग हो भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा और मजबूत नजर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मुकाबले में एक भी मौका नहीं दिया। सीरीज में भारतीय टीम बहुत ही मजबूत दिख रही है। जिस हिसाब से भारतीय टीम ने पहला मैच जीता है उसके अनुसार लगता है कि भारतीय टीम यह सीरीज प्राप्त कर लेगी।
जानिए मैच का पूरा हाल
टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय खिलाड़ियों ने टीम की कप्तान को निराश नहीं किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19.2 ओवर में 141 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान टिटास साधु भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा श्रेयांका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके, वहीं अमनजोत कौर और रेनुका सिंह को भी एक-एक सफलता मिली। वहीं अंत में भारतीय टीम ने मात्र एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



