Home » खेल » INDIA VS SRILANKA : केएल राहुल कर सकते हैं श्रीलंका दौरे में भारत की कप्तानी………..

INDIA VS SRILANKA : केएल राहुल कर सकते हैं श्रीलंका दौरे में भारत की कप्तानी………..

INDIA VS SRILANKA :- भारतीय टीम अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिसका चौथा मुकाबला 13 जुलाई को हरारे के मैदान पर खेला जाएगा। अभी इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। जबकि जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान ही टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान हो गया है और पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच बनाया गया है।

गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। जबकि अब श्रीलंका दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी से छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह टीम इंडिया में करीब 580 दिन से बाहर चल रहे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है।

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका के साथ खेले जाने वाले टी20 सीरीज और वनडे सीरीज से टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि, श्रीलंका के साथ सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होनी है। ऐसा माना जा रहा है कि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मिल सकती है।

क्योंकि, इस सीरीज में रोहित शर्मा को मौका नहीं मिलेगा। जिसके चलते अब केएल राहुल को कप्तानी मिल सकती है। केएल राहुल इससे पहले भी टीम इंडिया की वनडे फॉर्मेट में कप्तानी कर चुकें हैं।

रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से होनी है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर सामने आई है।

जबकि इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते केएल राहुल का कप्तान इस सीरीज में बनाना तय माना जा रहा है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग