Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » IND vs BAN 1st Test :– भारत ने बंगलादेश को 280 रनों से हराया…

IND vs BAN 1st Test :– भारत ने बंगलादेश को 280 रनों से हराया…

IND vs BAN

IND vs BAN:– चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने अपनी दूसरी पारी कल चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित की थी, जिससे उनकी कुल बढ़त 514 रन हो गई। बांग्लादेश को 515 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने संघर्ष किया, लेकिन वे सिर्फ 234 रन ही बना सके, जिससे भारत ने 280 रनों से मैच जीत लिया।

पंत ने धोनी के रिकार्ड की करी बराबरी

रविन्द्र चंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए। पहली पारी में अश्विन ने शानदार शतक भी लगाया था। इस मैच में अश्विन ने 37वीं बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए। बांग्लादेश के लिए कप्तान शांतो ने अकेले संघर्ष किया। शांतो ने 82 रन बनाए।

इससे पहले दूसरी पारी में  भारत के लिये पंत ने 109 और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाये । दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत ने छठा टेस्ट शतक सिर्फ 124 गेंद में पूरा किया । उन्होंने किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी की । पंत ने 109 रन बनाये जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे । वहीं गिल ने पांचवां टेस्ट शतक जड़ते हुए 176 गेंद की अपनी पारी में दस चौके और चार छक्के जड़े।

INDvsBAN:– भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर पहला टेस्ट, दिन 3: ऋषभ पंत के जाने के बाद शुभमन गिल ने शतक लगाया, भारत का दबदबा..

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग