Home » मनोरंजन » IIFA Awards 2024:– बेस्ट विलेन अवॉर्ड मिलते ही छलके बॉबी देओल के आंसू, वाइफ तान्या संग लिपलॉक, देखें वीडियो…

IIFA Awards 2024:– बेस्ट विलेन अवॉर्ड मिलते ही छलके बॉबी देओल के आंसू, वाइफ तान्या संग लिपलॉक, देखें वीडियो…

IIFA Awards 2024:– IIFA अवॉर्ड्स 2024 फिल्म इंडस्ट्री के लिए निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण इवेंट है, और अबू धाबी में इसका आयोजन इसे और भी खास बना देता है। इस अवॉर्ड शो में कई बड़े सितारे शिरकत करते हैं, और उनके रेड कार्पेट लुक, परफॉर्मेंस और अवॉर्ड जीतने के पलों के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। फैंस अपने पसंदीदा सेलेब्स के लुक्स और परफॉर्मेंस को लेकर उत्साहित हैं, जिससे यह अवॉर्ड शो चर्चा में बना हुआ है।

इस बीच अब बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अचानक सुर्खियों में आ गए हैं, उन्हें आइफा में बेस्ट विलेन का अवॉर्ड मिला है। आइफा से उनके कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

बॉबी को मिला बेस्ट विलेन का अवॉर्ड

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ के लिए बॉबी देओल को बेस्ट विलेन का IIFA अवॉर्ड मिला है, जिसे पाकर वो काफी खुश हुए। रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में अबरार के रोल में बॉबी ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को इंप्रेस कर दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

 

तान्या-बॉबी का लिपलॉक वीडियो वायरल

आइफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2024) से बॉबी देओल और उनकी वाइफ तान्या का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दरअसल, जैसे ही बॉबी के नाम का अनाउंसमेंट होता है, वैसे ही वो अपने साइड में बैठी तान्या के गाल पर किस करते हैं और फिर तान्या उनको गाल से पकड़कर लिपलॉक करती हैं। उन दोनों का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

 

जमाल कुडू गाने पर किया डांस

फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल की एक्टिंग के साथ उनका डांस भी काफी पॉपुलर हुआ था। मूवी के गाने ‘जमाल कुडू’ में शराब के ग्लास को सिर पर रखकर बॉबी ने शानदार डांस किया था, जिसे हर कोई कॉपी करने लगा था। ऐसे में आइफा के मंच पर भी एक्टर को एक बार फिर अपना वो आइकॉनिक डांस स्टेप करते देखा गया। बॉबी देओल का डांस देखकर वहां पर मौजूद हर कोई खुद ताली बजाने से नहीं रोक पाया। सोशल मीडिया पर बॉबी का यह डांस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है और इसे फैंस काफी पंसद भी कर रहे हैं।

 

IIFA Awards 2024: 69 की उम्र में डांस करतीं रेखा, जिसने भी देखा , दीवाना हो गया

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “IIFA Awards 2024:– बेस्ट विलेन अवॉर्ड मिलते ही छलके बॉबी देओल के आंसू, वाइफ तान्या संग लिपलॉक, देखें वीडियो…”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग