Home » खेल » ICC women’s T- 20 World Cup : पाकिस्तान की हार ने तोड़ी भारत की उम्मीदें, न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

ICC women’s T- 20 World Cup : पाकिस्तान की हार ने तोड़ी भारत की उम्मीदें, न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

ICC WOMEN'S T-20 WORLD CUP

ICC women’s T- 20 World Cup :- पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 14 अक्टूबर को खेले गए आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें लीग मैच ने भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारतीय फैंस इस मैच में पाकिस्तान की जीत की उम्मीद कर रहे थे, क्योंकि अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराता, तो भारत को सेमीफाइनल में जगह मिल जाती। लेकिन पाकिस्तान ने न केवल अपना मौका गंवाया, बल्कि भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी ध्वस्त कर दीं।

पीएम स्वनिधि योजना : बनारस में पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन पाने वाले स्ट्रीट वेंडरों को लंका पुलिस ने किया बेदखल, नगर निगम ने झाड़ी जिम्मेदारी

दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 110 रनों पर रोककर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन फील्डिंग में एक के बाद एक कैच ड्रॉप कर देना उन्हें भारी पड़ा। पाकिस्तान ने कुल 8 कैच छोड़े, जबकि 6 में से 5 विकेट कैच पकड़कर ही लिए। अगर ये कैच नहीं छोड़े जाते, तो न्यूजीलैंड की टीम आसानी से ऑलआउट हो सकती थी। कैच ड्रॉप करने की इस बड़ी गलती का खामियाजा न केवल पाकिस्तान, बल्कि भारतीय टीम को भी भुगतना पड़ा।

ICC women’s T- 20 World Cup : पाकिस्तान की बल्लेबाजी विफल

पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह से विफल रही, और टीम सिर्फ 56 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 116 रनों का लक्ष्य दिया था, और अगर पाकिस्तान की टीम 11 ओवर में 113 रन बना लेती, तो वह सेमीफाइनल में जगह बना लेती, साथ ही भारत की टीम भी बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी। मगर पाकिस्तान के कमजोर प्रदर्शन ने इस मौके को गंवा दिया, और दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

ICC women’s T- 20 World Cup : न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह की पक्की

इस मैच के बाद ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया के साथ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि पाकिस्तान और भारत का अभियान निराशाजनक रूप से समाप्त हो गया। इस हार के साथ पाकिस्तान ने न केवल अपने सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका गंवाया, बल्कि भारतीय फैंस की उम्मीदों को भी बड़ा झटका दिया। मैच में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन एक बड़े अवसर को खो देने जैसा था। गेंदबाजी के दौरान जहां टीम ने न्यूजीलैंड को 110 रनों पर रोकने में सफलता पाई, वहीं फील्डिंग के दौरान छोड़े गए 8 कैचों ने मैच का पूरा रुख बदल दिया।

ICC women’s T- 20 World Cup : कैच ड्रॉप करने के कारण भारत भी बाहर

अगर पाकिस्तान ने कैच पकड़ने के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया होता, तो न्यूजीलैंड की टीम और भी कम स्कोर पर सिमट सकती थी। लेकिन कैच ड्रॉप करने के कारण न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को कई बार जीवनदान मिला, जिसने अंततः पाकिस्तान के लिए हार का रास्ता तैयार किया।

इसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी पूरी तरह बिखर गई। सिर्फ 56 रनों पर ऑलआउट होकर टीम ने अपने साथ-साथ भारतीय टीम के सेमीफाइनल की उम्मीदें भी खत्म कर दीं। अगर पाकिस्तान इस मुकाबले में बेहतर बल्लेबाजी करती और 113 रनों का लक्ष्य 11 ओवरों के भीतर हासिल कर लेती, तो भारतीय टीम बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाती। लेकिन पाकिस्तान ने न केवल लक्ष्य को पाने में असफलता हासिल की, बल्कि अपने रन भी आधे से कम बनाए।

ICC WOMEN'S T-20 WORLD CUP

इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम का वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर भी समाप्त हो गया। वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी दमदार वापसी के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली, और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस मुकाबले ने एक बार फिर साबित किया कि क्रिकेट में छोटी-छोटी गलतियां भी बड़े परिणामों को प्रभावित कर सकती हैं।

Read more news at :- suryodayasamachar.in

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग