Home » धर्म » Holika dahan 2025 :- होलिका दहन से पहले जाने राशि अनुसार खास उपाय, जिससे बनी रहेगी धन की बरकत

Holika dahan 2025 :- होलिका दहन से पहले जाने राशि अनुसार खास उपाय, जिससे बनी रहेगी धन की बरकत

Holika dahan 2025 :- होलिका दहन का दिन नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने और जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करके आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं और धन की बरकत बना सकते हैं। आइए जानते हैं आपकी राशि के अनुसार खास उपाय, जिससे आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी।


मेष (Aries)

मेष राशि वालों को होलिका दहन के समय गुड़ और चने का दान करना चाहिए। साथ ही अग्नि में लाल मसूर की दाल अर्पित करें। इससे धन लाभ के नए अवसर मिलेंगे और रुका हुआ पैसा वापस आएगा।

वृषभ (Taurus)

इस राशि के जातकों को होलिका दहन के समय गाय के घी से दीपक जलाना चाहिए और शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए। साथ ही होलिका में सफेद मिठाई अर्पित करें। इससे व्यापार में उन्नति होगी और धन की कमी नहीं रहेगी।

मिथुन (Gemini)

मिथुन राशि के लोग होलिका में हल्दी और चावल अर्पित करें और इसके बाद किसी जरूरतमंद को पीले वस्त्र दान करें। यह उपाय करने से अचानक धन लाभ होगा और रुके हुए कार्य पूरे होंगे।

कर्क (Cancer)

कर्क राशि के जातकों को होलिका दहन के समय कपूर और चंदन अर्पित करना चाहिए। साथ ही चंद्रमा को दूध का अर्घ्य दें। इससे पारिवारिक सुख-संपत्ति में वृद्धि होगी और पैसों की तंगी दूर होगी।

सिंह (Leo)

सिंह राशि वालों को गुड़ और गेहूं होलिका में अर्पित करना चाहिए। साथ ही होलिका दहन के बाद किसी गरीब को गेहूं और गुड़ का प्रसाद बांटें। इससे मान-सम्मान बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कन्या (Virgo)

कन्या राशि के लोग होलिका दहन के समय एक नारियल अग्नि में अर्पित करें और फिर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। इससे कर्ज से मुक्ति मिलेगी और धन आगमन के मार्ग खुलेंगे।

तुला (Libra)

तुला राशि के जातकों को होलिका में सफेद तिल और चीनी अर्पित करनी चाहिए। साथ ही किसी गरीब को सफेद वस्त्र दान करें। इससे जीवन में स्थिरता आएगी और धन लाभ होगा।

वृश्चिक (Scorpio)

वृश्चिक राशि के लोग होलिका में काले तिल और सरसों के दाने अर्पित करें। साथ ही अपने व्यापार स्थल पर लाल धागा बांधें। यह उपाय करने से कारोबार में वृद्धि होगी और धन की बरकत बनी रहेगी।

धनु (Sagittarius)

धनु राशि के जातकों को होलिका दहन के समय हल्दी और गुड़ अग्नि में डालना चाहिए। इसके बाद किसी ब्राह्मण को पीले वस्त्र दान करें। यह उपाय करने से भाग्य प्रबल होगा और धन की कमी नहीं रहेगी।

Holastak 2025 :- होली से पहले 8 दिन क्यों होते हैं अशुभ? जानें ज्योतिषीय कारण और उपाय

मकर (Capricorn)

मकर राशि के लोगों को होलिका में काले तिल और उड़द की दाल अर्पित करनी चाहिए। साथ ही किसी जरूरतमंद को कंबल या काले वस्त्र दान करें। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।

कुंभ (Aquarius)

कुंभ राशि के लोग होलिका दहन के समय शक्कर और इत्र अर्पित करें और फिर किसी गरीब को भोजन कराएं। यह उपाय करने से अचानक धन लाभ होगा और घर में सुख-समृद्धि आएगी।

मीन (Pisces)

मीन राशि के जातकों को होलिका में केसर और चावल चढ़ाने चाहिए। साथ ही किसी जरूरतमंद को पीले फूल और मिठाई दान करें। इससे लक्ष्मी कृपा बनी रहेगी और पैसों की तंगी नहीं होगी।

होलिका दहन के दिन किए गए ये छोटे-छोटे उपाय आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करेंगे। सही उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और धन आगमन के मार्ग खुलेंगे। इस होली पर इन उपायों को अपनाएं और अपनी तिजोरी को हमेशा भरा हुआ रखें!

“होलिका दहन की शुभकामनाएं!”

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग