Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » Sonbhadra news :- अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, गांव में पसरा मातम

Sonbhadra news :- अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, गांव में पसरा मातम

सोनभद्र जनपद के घोरावल क्षेत्र में बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक शादी समारोह से लौट रहे थे।

Sonbhadra news :- [ब्यूरो चीफ रामेश्वर सोनी] सोनभद्र जनपद के घोरावल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घोरावल-रॉबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर स्थित मुड़िलाडीह गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई और कुसुम्हा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान महेंद्र सिंह पटेल (30) पुत्र चंद्रशेखर पटेल और रामसूरत पटेल (50) पुत्र तिलकधारी के रूप में हुई है। दोनों निवासी ग्राम कुसुम्हा, थाना घोरावल थे। बुधवार को देर शाम दोनों एक शादी समारोह का निमंत्रण देकर शाहगंज से बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहे थे। रात लगभग 11 बजे के आसपास जब वे मुड़िलाडीह गांव के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया, और उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घोरावल कोतवाली से अपराध निरीक्षक शमशेर सिंह यादव और सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Mirzapur news :- मां अष्टभुजा और मां काली खोह मंदिर के अधिकार को लेकर गांव में आक्रोश, आंदोलन की तैयारी

घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव के लोग इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। महेंद्र सिंह पटेल अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, जबकि रामसूरत पटेल एक सम्मानित किसान के रूप में गांव में जाने जाते थे। दोनों की असामयिक मृत्यु ने उनके परिवारों को गहरे संकट में डाल दिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दोनों शवों को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। इस संबंध में परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त होने पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम विभिन्न सीसीटीवी फुटेज और गवाहों की मदद से वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।

यह घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की भयावह तस्वीर सामने लाती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मार्ग पर रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।

Redmi A5 Launched :- Redmi A5 लॉन्च भारत में | कीमत, फीचर्स और पहली नजर में रिव्यू
Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग