Home » खेल » England vs Westindies T20 Highlights : वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे T-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को करना पड़ा हार का सामना…………

England vs Westindies T20 Highlights : वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे T-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को करना पड़ा हार का सामना…………

इंग्लैंड :- कल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा T- 20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पांचवा सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगा दिया गया। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज में चौथा मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 267 रन बना दिए और केवल तीन विकेट का ही नुकसान हुआ। इंग्लैंड यह ऐतिहासिक टोटल बनाने में सफल रही। फिलिप्स साल्ट ने सबसे बड़ी पारी खेली जिसमें 10 छक्के भी शामिल रहे।

वेस्टइंडीज इस मुकाबले को 75 रनों से हार गई। बात करें इंग्लैंड की बल्लेबाजी की तो जोस बटलर ने 55 और लिविंग स्टोन ने 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जैक ने नौ गेंद में दो चौके और दो छक्के लगाकर 24 रन बनाए जो की बहुत ही अमूल्य साबित हुए।

वेस्टइंडीज मात्र 192 रन ही बना सकी 

एक विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम मात्र 192 रनों पर ही सीमिट गई। मात्र 15.3 ओवर में ही पूरी टीम आल आउट हो गई। आंद्रे रसेल ने सबसे बड़ी 51 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए। टीम के अन्य खिलाड़ी कोई भी योगदान दे नहीं पाए जिसकी वजह से वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज की टीम का पहला विकेट ब्रेकड़न किंग के रूप में लगा दूसरे ओवर में केल मायर्स भी आउट हो गए। फिर बल्लेबाजी संभालने आए निकोलस ने बल्लेबाजी को एक आधार प्रदान किया और बल्लेबाजी संभाला ही था कि पांचवें ओवर में उनका भी विकेट चला गया।

ऐसे ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें- suryodayasamachar.in

फेसबुक पर जुड़े हमारे साथsuryodayasamachar

अब पाएं हर पल की ताजा अपडेट हमारे चैनल पर

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “England vs Westindies T20 Highlights : वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे T-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को करना पड़ा हार का सामना…………”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग