नई दिल्ली :- पिछले हफ्ते इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला की दुर्घटना के बाद मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ऐलान किया है कि उसे महिला यात्री के परिजनों को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। जी हां, एएनआई के सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) उस महिला यात्री के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा देगा, जिसकी पिछले हफ्ते इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर दुर्घटना के बाद मौत हो गई थी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ऐलान किया है कि मृतक के बच्चों को मानवीय सहायता के तौर पर 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी। आवास और शहरी मामलों के मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने यह भी निर्देश दिया है कि बच्चों की देखभाल और शिक्षा दिल्ली मेट्रो प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जाए।
दोनों बच्चे हुए अनाथ
मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) ने इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि ट्रेन के सेंसर सिस्टम में किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते यह हादसा हुआ होगा। उसी को ध्यान में रखते हुए कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी के द्वारा इस हादसे की जांच की जा रही है, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाकर यह सुनिश्चित किया जा सके कि दोबारा ऐसी घटना ना हो। पिछले हफ्ते यहां मेट्रो से उतर रही एक महिला के कपड़े मेट्रो ट्रेन के दरवाजों के बीच में फंस गए और ट्रेन चल पड़ी जिसके बाद महिला ट्रेन के साथ ही घिसटती चली गई और प्लेटफॉर्म के आखिरी छोर से टकरा कर नीचे गिर पड़ी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई और उनके दोनों बच्चे अनाथ हो गए।
ऐसे ही अन्य खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- suryodayasamachar
हमारे ट्विटर पेज को भी करें फाॅलो – Twitter
हर पल से जुड़ी ताजा खबरों की जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ ………

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



