Diamond Jubilee :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सर्वोच्च न्यायालय के डायमंड जुबली समारोह में शामिल हुए। 1 अक्टूबर 1937 को फेडरल ऑफ इंडिया के तौर पर भारत की सबसे बड़ी अदालत की नींव रखी गई थी। इस समय भारत के सर्वोच्च न्यायालय बॉम्बे, मद्रास और कलकत्ता में थे। इसके बाद 1947 में देश को अंग्रेजों से आजादी मिली और 26 जनवरी 1950 को देश के संविधान की स्थापना हुई, साथ ही यही वो दिन था जब देश में सुप्रीम कोर्ट की स्थापना का भी ऐलान किया गया था। इसके ठीक दो दिन बाद 28 जनवरी 1950 को संविधान के अनुच्छेद 124 के तहत देश में सुप्रीम कोर्ट का अस्तित्व सामने आया। पहली अदालत संसद भवन के क्वींस कोर्ट में सुबह 9:45 बजे लगी थी।
डायमंड जुबली समारोह का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे सुप्रीम कोर्ट सभागार में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे इस मौके पर प्रधानमंत्री कई प्रौद्योगिकी पहलों को लॉन्च करेंगे। इसमें डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट, डिजिटल कोर्ट 2.0 और सुप्रीम कोर्ट की नई वेबसाइट शामिल है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे सुप्रीम कोर्ट सभागार में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नागरिक केंद्रित सूचना और टेक्नोलॉजी वेबसाइट लॉन्च करेंगे, जिसमें डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट (डिजी एससीआर), डिजिटल कोर्ट 2.0 और सुप्रीम कोर्ट की नई वेबसाइट शामिल हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को भी संबोधित करेंगे।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
For read more news still continue to our channel …………..
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक