Search
Close this search box.

Home » शिक्षा » Daily current affairs 2024 :- 22 अक्टूबर 2024 की दैनिक सामयिकी

Daily current affairs 2024 :- 22 अक्टूबर 2024 की दैनिक सामयिकी

Daily current affairs 2024 :- हमारे आसपास चारों तरफ कहीं ऐसी घटनाएं घटती है जिनके बारे में हमें बिल्कुल पता भी नहीं होता। देश में कहां क्या हो रहा है इसकी जानकारी होना आजकल सभी को बहुत जरूरी है। सूर्योदय समाचार के माध्यम से हम आज एक ऐसी पहल चालू कर रहे हैं जिसके माध्यम से आप तक रोज घटना चक्र पहुंचता रहेगा। आज की कुछ मुख्य करंट अफेयर निम्नलिखित है। 



         22- अक्टूबर – मंगलवार

(1) कनाडा के साथ तनाव के बीच पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- किसी रिश्ते को कमतर नहीं आंकता भारत

(2) पीएम ने कहा कि उनकी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में अभूतपूर्व गति और पैमाने पर काम कर रही है और दुनिया में जारी संघर्षों व उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हम गरीबी की चुनौतियां भी समझते हैं और प्रगति का रास्ता बनाना भी जानते हैं। हमारी सरकार तेजी से नीतियां बना रही है, निर्णय ले रही है, नए सुधार कर रही है।

(3) पूरी दुनिया संकट से जूझ रही है जबकि भारत अप्रत्याशित विकास की ओर बढ़ रहा है। पूरी दुनिया भारत को आशा भरी नजरों से देख रही है। भारत को सदी को दुनिया की सदी बनाना हमारा लक्ष्य है।

(4) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बिजली उत्पादन में हुई प्रगति की तारीफ, कहा- स्वच्छ ऊर्जा समय की मांग।

(5) आज होगी मोदी और पुतिन की मुलाकात; 5 महीने के भीतर दूसरी बार मिलेंगे: ईरान के राष्ट्रपति से भी मिल सकते।

(6) भारत-कनाडा संबंधों पर खुलकर बोले जयशंकर, कहा- दोहरा मापदंड भी हल्का शब्द।

(7) जयशंकर बोले- भारत-चीन पेट्रोलिंग के नए सिस्टम पर सहमत, लद्दाख में दोनों देशों के सैनिक LAC से पीछे हट सकेंगे, गलवान जैसा टकराव टलेगा।

(8) कोलकाता रेप-मर्डर केस, जूनियर डॉक्टर्स ने भूख हड़ताल खत्म की, मंगलवार को होने वाली हेल्थ स्ट्राइक भी कैंसिल, सीएम ममता से मीटिंग के बाद फैसला।

(9) आवश्यक दवाओं की संशोधित कीमतों पर ममता ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की।

Sonbhadra news : प्रतिभा परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती

(10) झारखंड में कांग्रेस की पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवार, जामताड़ा से इरफान अंसारी, रामगढ़ से ममता देवी को टिकट।

(11) महाराष्ट्र -गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच नक्सली मारे गए।

(12) महाराष्ट्र चुनाव: संजय राउत का दावा- महा विकास अघाड़ी में 210 सीटों पर बन चुकी सहमति, झूठ फैला रही भाजपा

(13) महाराष्ट्र में योगेंद्र यादव के साथ धक्कामुक्की, भाषण के बीच मंच पर चढ़ गए 40-50 लोग।

(14) 10 वर्षों के मोदी राज में बढ़ गई करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या, 1 करोड़ रुपये से ज्यादा इनकम वालों की संख्या में 5 गुना उछाल‌

(15) दीपावली से पहले महालक्ष्मी योग में खरीदारी का मुहूर्त, 24 को गुरु पुष्य और 6 बड़े योग, 752 साल बाद बनेगा ऐसा संयोग।

(16)बजाज-हाउसिंग-फाइनेंस ने IPO के बाद पहली बार नतीजे जारी किए, दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 21% बढ़कर ₹546 करोड़ रहा, नेट इंटरेस्ट इनकम 13% बढ़ी

(17) पुरी-सागर द्वीप के बीच से गुजरेगा चक्रवाती तूफान; बंगाल-ओडिशा में असर, कई राज्यों में हो सकती ह

(18) RG Kar Case: मुख्यमंत्री ममता से मुलाकात के बाद जूनियर डॉक्टरों ने खत्म की भूख हड़ताल

(19) UP: बुलंदशहर में सिलेंडर ब्लास्ट, मकान का लिंटर उड़ा, चारों तरफ मलबा ही मलबा, एक बच्ची समेत 5 लोगों की मौत

(20) Maharashtra: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में मार गिराए 4 नक्सली

(21) Jharkhand Assembly Polls: विधानसभा चुनाव के लिए 21 कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी; पांच महिलाओं पर भी दांव

(22) ओडिशा सरकार ने पर्यटकों से पुरी छोड़ने को कहा, चक्रवाती तूफान के खतरे को लेकर जारी की एडवाइजरी

(23) दिल्ली पुलिस ने विस्फोट में खालिस्तान से जुड़े होने की जांच के लिए टेलीग्राम को पत्र लिखा; सीसीटीवी फुटेज में देखा गया संदिग्ध

(24) भारत-चीन के बीच समझौते पर विदेश मंत्री जयशंकर बोले, 2020 की तरह कर सकेंगे गश्त

(25) सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने में राज्य का है महत्वपूर्ण हित: सुप्रीम कोर्ट

(26) गुजरात के अहमदाबाद में पकड़ी गई नकली कोर्ट, जज बनकर पास किए कई ऑर्डर, हैरान कर देने वाला मामला

(27) आर्थिक तंगी से जूझते पाकिस्तान की जेल में इमरान खा रहे चिकन-मटन और अंगूर, अफसरों ने दिखाया पूर्व पीएम का मेनू

(28) 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर: सीतारमण

(29) ‘धर्मनिरपेक्षता’ को संविधान के मूल ढांचे का अपरिवर्तनीय हिस्सा माना गया है:सुप्रीम कोर्ट

(30) गाजा में एक बार फिर रिफ्यूजी कैंप पर इजरायल का बड़ा हमला, 33 फिलिस्तीनियों की मौत

(31) दिल्ली की हवा हुई ‘बहुत खराब’… ग्रैप-II लागू, डीजल जनरेटर पर रहेगा बैन, बढ़ेगी पार्किंग फीस

(32) प्रशांत महासागर के तापमान से बिगड़ रहा उत्तर भारत का मौसम, इधर बंगाल और ओडिशा में तूफान का अलर्ट

(33) कनाडा के साथ तनाव के बीच पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- किसी रिश्ते को कमतर नहीं आंकता भारत

(35) लद्दाखी एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने भूख हड़ताल खत्म की:केंद्र सरकार की तरफ से बातचीत का आश्वासन मिलने के बाद लिया फैसला

(36) ‘मुझे भारत में रहने दीजिए’ – तस्लीमा नसरीन ने लगाई गृहमंत्री अमित शाह से गुहार

(37) Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, डॉन ब्रैडमैन के इस क्लब में हुए शामिल।

डेली करंट अफेयर पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ :- suryodaya samachar current affairs 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग