CSK VS LSG : चेन्नई और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में एक बार फिर लखनऊ ने जीत दर्ज की है। स्टाॅयनिश की शानदार बल्लेबाजी के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 211 रनों का लक्ष्य दिया।
चेन्नई करेगी बल्लेबाजी, बदला लेगी गायकवाड़ की फौज………….
ओस बनी हार की बड़ी वजह……….
जब चेन्नई की टीम गेंदबाजी करने आई तब ओस एक बड़ा फैक्टर बनी। जैसे-जैसे समय बीता गेंदबाजों की स्थिति गड़बड़ होती चली गई। और लखनऊ की टीम ने मैच में वापसी की। और अंत तक दो गेंदों के शेष रहते मार्कस स्टोइनिस ने जीत दिलाई।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक