COVID-19 updates (नई दिल्ली):- पूरे देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। देश में 25 दिसंबर तक में कोरोना के सब वैरिएंट जेएन-1 के 69 नए केस दर्ज हुए हैं। आपको बता दें कि नए मामले रोज सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामले 4,170 हो गए हैं। वहीं, रविवार को देश में करीब 628 कोरोना के मामले पाए गए थे। भारत में सक्रिय कोविड मामले सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय केस अब 4 हजार के करीब है। जेएन.1 वेरिएंट सबसे पहले केरल में पाया गया था जो इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
देश के लगभग अनेक राज्यों में फैल रहा कोरोना
कल नोएडा के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर में भी महीनों बाद पहला सीओवीआईडी मामला सामने आया है। कोरोना का यह नया वेरिएंट पूरे देश में चिंता फैला रहा है। चूंकि JN.1 वैरिएंट पूरे देश में चिंता का कारण बना हुआ है।
ऐसे में इस वैरिएंट के कर्नाटक में 34 मामले, महाराष्ट्र में 9, गोवा में 14, केरल में 6, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए हैं।कई राज्यों में कोरोना मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। केरल में सबसे अधिक रिपोर्ट किए गए मामलों से चिंताएं बढ़ गई हैं।
दक्षिण भारत में भी फैल रहा कोरोना
देश के लगभग प्रत्येक भाग में एक बार फिर लोगों को लॉकडाउन का डर सताने लगा है कोरोना अपना पूरा पैर पसार रहा है। रोज नए मामले सामने आ रहे हैं और वहीं लोगों की मृत्यु भी हो रही है। आपको बता दें कि अगर स्थिति यही रही तो वह दिन दूर नहीं जब फिर से लाकड़ाउन लग सकता है। कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ रहा है। देशभर में इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है दक्षिण भारत में कोरोना ने इस बार भी दस्तक दी जिसके बाद धीरे-धीरे पूरे देश में इसके मामले आने शुरु हो गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार तक को ताजा अपडेट्स के अनुसार पिछले 24 घंटों में 656 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
देश और दुनिया की अन्य तमाम और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक