Search
Close this search box.

Home » बिहार » Bihar News:– 50 एकड़ भूमि की खोज की जिम्मेदारी पिपराही अंचल अधिकारी को दी गई…

Bihar News:– 50 एकड़ भूमि की खोज की जिम्मेदारी पिपराही अंचल अधिकारी को दी गई…

Bihar News:– शिवहर-आज जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु “जिला समन्वय समिति”की बैठक को संबोधित करते हुए इस बैठक की महता पर विशेष जोड़ दिया गया ” सभी विभाग आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाएं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए”।

शहर प्रखंड परिसर में बहुमंजिला भवन का DPR तैयार किया

डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने भवन प्रमंडल को निर्देश दिया कि वे सरकारी भवनों का समय से निर्माण करवा कर हस्तगत करे जैसे : जिला अतिथि गृह, मंडल कारा में बैरक, बाढ़ आश्रय स्थल,। साथ ही शहर प्रखंड परिसर में बहुमंजिला भवन का DPR तैयार कर दो दिनों के अंदर उपस्थापित करे, ताकि अन्य कार्यालय का संचालन उसमे किया जा सके।

Bihar News

जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने पथ प्रमंडल एवं NH को निर्देश दिया गया कि बाईपास रोड एवं राम जानकी पथ का नक्शा नगर कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपे।साथ ही स्पीड ब्रेकर को हटाए। इसके अलाव विद्यालय के पास अतिरिक्त व्यवस्था करे।

अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सामुदायिक भवन के साथ साथ अन्य महत्वाकांक्षी योजना के भवनों के लिए भूमि उपलध करावे।जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि यात्री शेड का निर्माण करावे। राम जानकी पथ के आस पास औद्योगिक क्षेत्र विकास हेतु 50 एकड़ भूमि की खोज की जिम्मेवारी पिपराही अंचलाधिकारी को दी गई।

इस बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी संवाद कक्ष में उपस्थित हुए, वही प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी VC के मध्यम से उपस्थित थे।बैठक का समन्वय अनिल कुमार, प्रभारी, जिला विकास शाखा एवं आफताब करीम, जिलाधिकारी के OSD द्वारा किया गया।

Monkeypox Case:- देश में बढ़ता जा रहा है मंकीपॉक्स का खतरा, तीसरा मामला सामने आने से बढ़ी चिंता..

पत्रकार शिवहर, त्रिपुरारी।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग