Home » बिहार » Bihar News:– शिक्षित बेरोजगारों के लिए 4 अक्टूबर को नियोजन मेला का होगा आयोजन..

Bihar News:– शिक्षित बेरोजगारों के लिए 4 अक्टूबर को नियोजन मेला का होगा आयोजन..

Bihar News:– शिवहर जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 4 अक्टूबर 2024 को जिला नियोजनालय शिवहर तत्वाधान में नियोजन मेला का आयोजन श्री नवाब उच्च विद्यालय में किया जा रहा है. जिसमें निजी क्षेत्र के कंपनी डिलीवरी लिमिटेड के द्वारा 100 पदों के लिए रिक्तियां अधिसूचित की गई है।

जिसमे लास्ट मिल एजेंट का 55 पद एवं फील्ड एक्जीक्यूटिव का 45 पदो पर योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती ली जाएगी। उन्होंने अपील कर जिले के शिक्षित बेरोजगारों कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं जिला नियोजनालय से निबंधन की छायाप्रति अवश्य लावेंगे।

कहा कि उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण साथ 18 से 45 उम्र पुरुष एवं के लिए निर्धारित किया गया है.वही चयनित लाभुकों की सैलरी 10000 से 20000 तक एवं 11000 टीए,पीएफ, सीएसआई, रुपए तक की है।

Madhya Pradesh news :- छात्राओं को अभद्र तरीके से छूता था शिक्षक, जल्द होगा निलंबित

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग