Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Barauni junction big accident :- बरौनी जंक्शन पर दिखाई रेलवे की बड़ी लापरवाही, शंटिंग के दौरान शंटिंग मैन की दर्दनाक मौत

Barauni junction big accident :- बरौनी जंक्शन पर दिखाई रेलवे की बड़ी लापरवाही, शंटिंग के दौरान शंटिंग मैन की दर्दनाक मौत

Barauni junction big accident :- शनिवार को सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत बरौनी जंक्शन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही की वजह से एक रेल कर्मचारी की जान चली गई। बताया गया है कि गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के शंटिंग के दौरान एक शंटिंग मैन की दर्दनाक मौत हो गई। 

बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-5 पर लखनऊ जंक्शन से बरौनी आने वाली 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के शंटिंग के दौरान एक शंट मैन की मौके पर ही जान चली गई। प्लेटफार्म पर शंटिंग मैन का कटा शरीर देख रेल कर्मचारियों व अन्य लोगों में हड़कंप मच गया।


यह भी पढ़ें:- Qatar news :- कतर की कड़ी कार्रवाई, हमास नेताओं को देश छोड़ने का अल्टीमेटम!


मृतक शंटिंग मैन की पहचान दलसिंहसराय निवासी 35 वर्षीय अमर कुमार राउत के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के कपलिंग खोलने के दौरान ट्रेन का इंजन पीछे हो जाने के कारण शंट मैन अमर कुमार कोच और इंजन के बीच में दब गया। जब मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो रेल ड्राइवर ट्रेन इंजन को आगे लेने के बदले ट्रेन से उतरकर भाग गया। जिससे अमर कुमार राउत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Noida news:- बस अब बहुत हुआ…….. देखते ही देखते बिना पैर के पति ने पत्नी को चाकुओं से वार से उतार दिया मौत के घाट

एक ओर देश में रेल हादसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इधर रेलवे की लापरवाही से एक कर्मचारी की बेवजह मौत हो जाना कहीं ना कहीं रेल कर्मचारियों के सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ है। मालूम हो की 3 दिन पहले ही पूर्व मध्य रेलवे (ECR) हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह खगड़िया जंक्शन के दौरे पर थे, अब ऐसे में जस्ट विजिट के बाद यह दुर्घटना रेलवे की बड़ी लापरवाही का उजागर करता है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग