Bangladesh General Election 2024 :- बांग्लादेश में हिंसा के बीच आम चुनाव पूरे हुए। पूरे होते ही लगभग यहां साफ हो गया था कि शेख हसीना एक बार फिर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनेंगी। बांग्लादेश में रविवार को हुए 12वें आम चुनाव (Bangladesh General Election 2024) में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर पांचवीं बार शेख हसीन ने कब्जा किया। उनकी पार्टी और सहयोगी दलों को रिकॉर्ड सीटें हासिल हुईं। बांग्लादेश के सबसे बड़े न्यूज चैनल सोमोय टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक घोषित कुल 300 में से 264 सीटों में से हसीना की अवामी लीग ने 204 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि उनकी सहयोगी जातीय पार्टी को महज नौ सीटों पर जीत हासिल कर ही है। ऐसे में बांग्लादेश में आवामी लीग की सरकार पक्की हो गई है।
यह भी पढ़ें :- Aam chunav in Bangladesh : बांग्लादेश में पूरे हुए आम चुनाव, शाकिब अल हसन को मिली जीत……….. – Suryodaya Samachar
गोपालगंज संसद क्षेत्र के लिए फिर से चुनी गई सांसद
बांग्लादेश में 12वें आम चुनाव में हसीना रविवार को गोपालगंज-3 निर्वाचन क्षेत्र से फिर से संसद के लिए चुनी गईं। यहां स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ। कुछ क्षेत्रों में छिटपुट हिंसा और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के बहिष्कार के बीच आम चुनाव में हसीना को 249,965 वोट मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख हसीना के प्रतिद्वंदी माने जा रहे बीएनपी कैंडिडेट एम निजाम उद्दीन लश्कर को महज 469 वोट मिले।
300 में 204 सीटों पर दर्ज की जीत
बांग्लादेश के सबसे बड़े निजी न्यूज चैनल सोमोय टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 300 में अवामी लीग ने 204 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि उनकी सहयोगी जातीय पार्टी ने 9 सीटों जीती हैं। ऐसे में सहयोगी दल को मिलाकर आवामी लीग के पास कुल 2013 सीटें हो गई हैं। ऐसे में पीएम शेख हसीना का दूसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
For read more news still reading to our channel………
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक