A girl killed after sex :- देश की राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन यहां के अलग-अलग हिस्सों से लूट, हत्या और रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही है। अपराध की इस कड़ी में एक टॉयलेट में 22 साल की युवती की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।
फिलहाल मामले में पुलिस ने 50 साल के अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक विहार स्थित एक सार्वजनिक शौचालय में युवती की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस को एक बंद बोरी में युवती की लाश मिली। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक युवती मॉडल टाउन के गुडमंडी इलाके रहने वाली है और उसका नाम नंदनी उर्फ कालो है।
SHEOHAR NEWS :- बिजली बिल की राशि सुन मजदूर की हार्ट अटैक से हुई मौत, अधिकारियों ने पैसे जमा करने का दिया था दबाव, गुस्से ग्रामीणों ने किया हंगामा
बताया गया कि शव पर छह अलग-अलग टैटू बने हुए थे, जिनकी मदद से पुलिस ने उसकी पहचान की। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कीं और पूरे इलाके में जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट की मानें तो आरोपी केशव ने पुलिस को बातया कि वह आज़ादपुर फ्लाईओवर के नीचे से लड़की को सेक्स के लिए तय करके अपने रूम पर ले गया था। 10 हज़ार रुपए में नाईट स्टे तय हुआ था। काम पूरा होने के बाद उसने बाद में पैसे देने की बात कही, जिस पर लड़की ने रेप की FIR की धमकी दी। केशव ने वहीं पर गला घोंट लड़की का मर्डर किया और लाश को बोरे में पैक करके टॉयलेट में रख आया था।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



