Search
Close this search box.

Home » धर्म » Raksha Bandhan in 2024 : रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, दोपहर 1:30 के बाद ही बांधी जाएगी राखी…………

Raksha Bandhan in 2024 : रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, दोपहर 1:30 के बाद ही बांधी जाएगी राखी…………

Raksha Bandhan in 2024 : रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं, लेकिन इस बार रक्षाबंधन के दिन भ्रदा का साया है। ऐसे में रक्षासूत्र बांधने के लिए समय का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार 19 अगस्त रक्षाबंधन पर कई शुभ मुहूर्त राखी बांधने के लिए हैं।

श्री लक्ष्मी ज्योतिष केंद्र से ज्योतिष अन्वेषक अमित गुप्ता ने बताया कि 19 अगस्त को पूर्णिमा तिथि की शुरुआत ब्रह्ममुहूर्त 03:04 बजे से हो रही है और रात्रि में 11:55 बजे तक रहेगी। पूर्णिमा के आरंभ के साथ ही भद्रा काल शुरू है। कुछ पंचागों के अनुसार भद्रा सुबह 05:53 बजे से शुरु होगी और दोपहर 01:32 बजे तक रहेगी। भद्रा समाप्ति के बाद दोपहर 01:33 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक बहनें, भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांध सकती हैं। रक्षाबंधन पर तीन शुभ योग भी हैं, जिसमें शोभन योग पूरे दिन रहेगा। रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5:53 बजे से सुबह 8:10 बजे तक रहेगा। इस अवधि में नित्य पूजन पाठ आदि किया जा सकता है।

रक्षा बंधन पर भद्रा का साया……..

रक्षा बन्धन भद्रा अन्त समय – 01:30 पी एम

रक्षा बन्धन भद्रा पूँछ – 09:51 ए एम से 10:53 ए एम

रक्षा बन्धन भद्रा मुख – 10:53 ए एम से 12:37 पी एम

वहीं, ज्योतिषचार्य भारत ज्ञान भूषण के अनुसार 19 अगस्त को सुबह 3:07 बजे से पूर्णिमा का आरंभ हो रहा है और साथ में भद्रा भी लग जाएगी, जो कि दोपहर 01:34 बजे तक रहेगी। रक्षाबंधन में भद्रा का साया हो, तो राखी बांधना उचित नहीं माना जाता है। इसलिए रक्षासूत्र भद्रा समाप्ति के बाद होगा। दो शुभ मुहूर्त भी हैं, जिसमें चर योग दोपहर 02:00 बजे से 03:40 बजे तक रहेगा और लाभामृत मुहूर्त 03:40 बजे से 06:56 बजे तक रहेगा। यह बहुत शुभ मुहूर्त है।

Uttar pradesh : योगी सरकार ने बहनों को राखी पर दिया एक और गिफ्ट… https://suryodayasamachar.in/uttar-pradesh-योगी-सरकार-ने-बहनों-को-र/

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग