Search
Close this search box.

Home » राजनीति » राज्यसभा में विनेश फोगाट के मुद्दे पर भड़के जगदीप धनखड़…

राज्यसभा में विनेश फोगाट के मुद्दे पर भड़के जगदीप धनखड़…

Rajyasabha( नई दिल्ली ): राज्यसभा में बुधवार को सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्ष के नेता (एलओपी) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच उस समय बहस देखने को मिली, जब विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान खड़गे ने एक “आकस्मिक मुद्दा” (पहलवान विनेश फोगट की अयोग्यता) उठाने की कोशिश की, लेकिन सभापति ने इसे स्वीकार नहीं किया। जब खड़गे और कांग्रेस सदस्यों ने पूछा कि सभापति उन्हें बोलने की अनुमति क्यों नहीं दे रहे हैं, तो धनखड़ ने कांग्रेस प्रमुख पर आरोप लगाया कि वह बिना सोचे-समझे उनसे सवाल पूछ रहे हैं।

जब धनखड़ ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसदों से नियमों का सहारा लेने पर जोर दिया और चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करने की उनकी मांग को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, तो विपक्षी सदस्य सदन से बाहर चले गए। धनखड़ ने खड़गे सहित विपक्षी सदस्यों के आचरण की आलोचना की और उन पर अध्यक्ष से “सवाल पूछने” और “अपने संवैधानिक कर्तव्य से विमुख होने” का आरोप लगाया।

धनखड़ बोले ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है 

विनेश फोगाट के योग साबित होने के बाद पूरा देश दुख में है और तभी इस पर राजनीति परियों राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है, जब संसद में विनेश फोगाट को लेकर बात उठी जगदीप धनखड़ बोल जरा राजनीतिक मुद्दा नहीं है पूरा देशमोदी जी समेत दुख में है, हमें इस कारण पर बहस करनी चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ। विपक्ष ने इस बात से नाराज होकर वॉक आउट कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Paris Olympic highlights 2024: ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने संन्यास की घोषणा की…

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग