Electricity issue in Unnao:- आज उत्तर प्रदेश के शहर उन्नाव में कई क्षेत्रों में सुबह 10:00 बजे से लाइट नहीं आएगी। कब्बा खेड़ा स्थित बिजली विभाग के दफ्तर में मुख्य बिजली विभाग अभियंता ने बताया कि ऐसा टेस्टिंग के लिए हो रहा है। दिनांक 21.02. 24 को उपकेन्द्र कब्बा खेड़ा की टेस्टिंग कराई जाएगी जिसके कारण मोहल्ला कब्बा खेड़ा, पूरन नगर, दरियाई खेड़ा, लोक नगर, रामपुरी, केवटा तलाब, साई पुरम, पुलिस लाइन, सिविल लाइन, दारोगा बाग, कल्याणी, बन्धुहार, कचहरी, विकास भवन, कलेक्ट्रेट इत्यादि की विद्युत आपूर्ति लगभग सुबह 10:00 से शाम 17:00 बजे तक बंद रहेगी।
उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों को 24 घंटे और ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे बिजली देने का दावा किया जाता है। हालांकि, बिजली की उपलब्धता घटने की वजह से राज्य में बिजली का संकट खड़ा हो गया है। बिजली की उपलब्धता घटने की सबसे ज़्यादा मार ग्रामीणों पर पड़ रही है।
बिजली से जुड़ी शिकायतों के लिए टोल फ़्री नंबर 1912 और 18001804334 पर कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा, गूगल प्ले स्टोर से ऊर्जा मित्र ऐप डाउनलोड करके भी बिजली आपूर्ति से जुड़ी जानकारी मिल सकती है।
Read this news also :- UP police exam 2024 : लगभग 18 राज्यों के युवा UP में तलाशने आए नौकरी……..
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
For read more news still continue to our channel……….

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



