Home » विदेश » Including Dharmguru seven people murdered : श्रीलंका में एक धर्मगुरु समेत सात लोगों की मौत…………

Including Dharmguru seven people murdered : श्रीलंका में एक धर्मगुरु समेत सात लोगों की मौत…………

Including Dharmguru seven people murdered कोलंबो :- श्रीलंका में एक धर्मगुरु समेत सात लोगों की मौत चर्चा में है। मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं। ये दावा किया जा रहा है कि आत्महत्या के बाद जल्दी ही दोबारा जन्म लेने के दावे से प्रेरित होकर इन लोगों ने जान दी। मरने वाले तीन बच्चों के खाने में कथित तौर पर उनकी मां ने ज़हर मिला दिया था। 

Blood Bank Govt. Guidelines : देश में अब नहीं हो सकेगा लहू का सौदा; ब्लड लेने और देने के पहले जान लें ये सरकारी दिशा- निर्देश………… – Suryodaya Samachar

स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच के अनुसार, 47 साल के बौद्ध धर्मगुरु रुवन प्रसन्ना गुणरत्ने ने अपने उपदेशों में कहा था कि आत्महत्या के बाद लोग जल्द ही पुनर्जन्म ले सकते हैं। बताया गया है कि गुणरत्ने शुरू में एक केमिकल लैब में काम करते थे, लेकिन बाद में यह काम छोड़कर वे लोगों को उपदेश देने लगे। 

धर्मगुरु के परिवार में पांच की मौत

धर्मगुरु गुणरत्ने ने 28 दिसंबर को अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि धर्मगुरु की पत्नी ने अपने तीन बच्चों को कथित तौर पर खाने में जहर दिया, और बाद में उन्होंने भी आत्महत्या कर ली।पुलिस को शुरू में संदेह हुआ कि महिला अपने पति की मौत का दुख बर्दाश्त नहीं कर पाई है जिसके चलते उसने आत्महत्या की है, लेकिन बाद में जब घटना को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं तो पुलिस ने कई एंगल से इस पूरे मामले की जांच की।

जांच के दौरान पुलिस ने परिवार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए 34 साल के पिरथी कुमार नाम के व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पिरथी ने बताया कि वह कुछ साल पहले इस धर्मगुरु के धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुआ था। तब से वो धार्मिक गुरु और उनके परिवार के अनुष्ठान में हिस्सा लेते रहे हैं।

पिरथी ने बताया कि धर्मगुरु के उपदेशों में आत्महत्या जैसे विषय शामिल होते थे। पुलिस को उनसे पता चला कि जल्द पुनर्जन्म के इरादे से धर्मगुरु ने आत्महत्या की थी। पूछताछ के कुछ ही समय बाद 2 जनवरी को पिरथी कुमार का शव एक होटल से बरामद हुआ। पुलिस जांच में पता चला कि उन्होंने भी नशीली दवा खाकर आत्महत्या की है।

 

कथित तौर पर जो दवा खाकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है, उस दवा को पुलिस ने होटल से जब्त कर लिया है। इस तरह धर्मगुरु और उनके परिवार के अंतिम संस्कार में शामिल हुई एक अन्य महिला ने भी कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाली महिला भी धर्मगुरु के उपदेश कार्यक्रम में शामिल हुई थी। 

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग