Home » राजनीति » मन की बात:JOGO प्रौद्योगिकियों’ जैसे स्टार्टअप इस मांग को पूरा करने में मदद कर रहे- पीएम मोदी

मन की बात:JOGO प्रौद्योगिकियों’ जैसे स्टार्टअप इस मांग को पूरा करने में मदद कर रहे- पीएम मोदी

नई दिल्ली:-मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जैसे-जैसे शारीरिक स्वास्थ्य में रुचि बढ़ती है, वैसे-वैसे इस क्षेत्र में प्रशिक्षकों और प्रशिक्षकों की मांग भी बढ़ती है। ‘JOGO प्रौद्योगिकियों’ जैसे स्टार्टअप इस मांग को पूरा करने में मदद कर रहे हैं।

मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां, 108 का ये अंक असीम आस्था ये जुड़ा हुआ है। इसलिए ‘मन की बात’ का 108 वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है।

Read this news also:- Bhajanlal cabinet expension : भजनलाल शर्मा की कैबिनेट का हुआ विस्तार, कुल 22 लोगों को बनाया गया मंत्री – Suryodaya Samachar

‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है। विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है। 2024 में भी हमें इसी भावना और गति को बनाए रखना है।”

दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार ने साबित कर दिया कि हर भारतीय ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को प्राथमिकता दे रहा है।”

जब नाटू-नाटू को ऑस्कर मिला तो पूरा देश खुशी से झूम उठा। द एलिफेंट व्हिस्परर्स को सम्मान की बात जब सुनी तो कौन खुश नहीं हुआ। इनके माध्यम से दुनिया ने भारत की रचनात्मकता को देखा और पर्यावरण के साथ हमारे जुड़ाव को समझा।”

मन की बात

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

देश विदेश के अन्य तमाम खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ………

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग