दंतेवाडा (छत्तीसगढ़):- छत्तीसगढ़ में पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद उसे एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस वालों ने दावा किया कि उनके साथ नक्सलियों की हुई मुठभेड़ में उन्होंने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। यह पुलिस के हाथ निश्चित ही बड़ी कामयाबी लगी है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस और नक्सलियों के बीच घंटे चली इस मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाने पर तीन नक्सली हाथ लगे हैं जो मृत पाए गए। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र कैम्प तुमकपाल से बस्तर फाईटर और डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान के लिए गई थी।
दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने कहा कि हमें दंतेवाड़ा सुकमा सीमा क्षेत्र के तुमकपाल और डब्बा कुन्ना गांव में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने गोलीबारी की जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। तीन नक्सली मारे गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।
Read this news also :- IND VS AFG : अफगानिस्तान से होने वाली T-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं सूर्यकुमार……. – Suryodaya Samachar
इस मामले पर पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस कर्मियों द्वारा कहा गया है कि दंतेवाड़ा सुकमा सीमा क्षेत्र के तुमकपाल और डब्बा कुन्ना गांव के बीच जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी में 3 नक्सली मारे गए। पुलिस कर्मियों ने बताया कि 3 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस कर्मियों के मुताबिक हथियार और गोला-बारूद और नक्सल संबंधी सामग्री भी बरामद की गई है। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान लगभग साढ़े पांच (5:30) बजे कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तुमकपाल और डब्बाकुन्ना गांव के बीच जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दंतेवाड़ा और सुकमा की सीमा पर स्थित तुमकपाल और डब्बा कुन्ना की जंगल और पहाड़ी में नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ चली। दरभा डिवीजन के तीन पुरुष माओवादियों के शव मुठभेड़ के बाद बरामद किए गए हैं।
इस मुठभेड़ के बाद कुछ देर तक सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान चलाने पर कई गोली बारूद और हथियार भी हाथ लगे। आसपास के क्षेत्र में दंतेवाड़ा जिला और सुकमा के डीआरजी/बस्तर फाइटर्स और सीएएफ और सीआरपीएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
फेसबुक पर भी करें फाॅलो – Facebook
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक