नई दिल्ली :- Covid 19 updates JN.1 एक बार फिर पूरे देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट के अब तक 21 मरीज मिले हैं। जिससे कोरोना रिटर्न की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पूरे देश में बुधवार को पिछले 24 घंटे में 614 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। यदि मामलों में इसी तरह से इजाफा हुआ तो जल्द ही पूरे देश में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार लेगा। 21 मई के बाद सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या मिली है। एनसीआर की गाजियाबाद केरल और महाराष्ट्र में भी डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं। गोवा में भी 19 मरीज पाए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। देश के सभी अस्पतालों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। सैनिटाइजेशन और मास्क लगाने पर जोर दिया जा रहा है। भीड़ वाले स्थान पर मास्क पहनने की अपील की गई है। कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 की टेस्टिंग बढ़ाने समेत कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़े अपडेट किए हैं। इसके अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 614 नए कोरोनावायरस मरीज मिले हैं। देश में एक्टिव केसों की बढ़कर 2,311 हो गई है। वायरस से केरल में तीन मरीजों की जान गई है। देश में मरने वालों की कुल संख्या 5,33,321 दर्ज की गई है। देश में कोविड मरीजों की कुल संख्या 4.50 करोड़ हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,346 हो गई है। देश में रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक 220.67 करोड़ कोविड डोज लगाई जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें – Delhi metro digital locker service : दिल्ली मेट्रो में शुरू हुई डिजिटल लॉकर सर्विस, जानें बुकिंग की कीमत………
जुड़े रहिए ट्विटर पेज पर हमारे साथ– Twitter
हर पल से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ……..
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक