Home » राष्ट्रीय » Delhi metro digital locker service : दिल्ली मेट्रो में शुरू हुई डिजिटल लॉकर सर्विस, जानें बुकिंग की कीमत………

Delhi metro digital locker service : दिल्ली मेट्रो में शुरू हुई डिजिटल लॉकर सर्विस, जानें बुकिंग की कीमत………

नई दिल्ली :- दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दिल्ली मेट्रो में डिजिटल लॉकर सर्विस शुरू कर दी है। यह सर्विस आपको एक नई सुरक्षा प्रदान करेगा। दिल्ली मेट्रो में सबसे ज्यादा लोग सफर करते हैं। अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो डिजिटल ऑफर सर्विस की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। डिजिटल लॉकर सर्विस हमारे सामान की सुरक्षा करता है। कभी-कभी हमारे पास सामान बहुत अधिक हो जाता है लेकिन वह सामान हम हर जगह लेकर नहीं जा सकते। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए मेट्रो ने एक नई सेवा शुरू की है। दिल्ली मेट्रो में डिजिटल लॉकर की सुविधा का ऐलान कर दिया है। 

जानिए कैसे लेंगे इस सुविधा का लाभ- 

यह सुविधा आपको एक एप्लीकेशन के माध्यम से दी जाएगी। इस एप्लीकेशन पर आपको अपनी आईडी से लॉगिन करना होगा और डिजिटल सर्विस के लिए बुकिंग करनी होगी जिसका चार्ज आपको बुकिंग करते समय ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

50 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी यह सुविधा

मेट्रो ने अब मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक नई सुविधा है डिजिटल लॉकर सर्विस। जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होने वाली है। दिल्ली मेट्रो की डिजिटल लॉकर सेवा के तहत अब यात्री ऑनलाइन अपने लिए एक लॉकर बुक कर सकते हैं और उसमें अपना सामान रख सकते हैं। डिजिटल लॉकर की यह सुविधा शुरुआत में 50 स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। यह सुविधा ऐप के आधार पर रहेगी।

मोमेंटम 2.0 के नाम से होगा एप्लीकेशन

इस ऐप लॉकर सर्विस को मोमेंटम 2.0 ऐप के जरिए बुक किया जा सकेगा। इसकी सबसे खास बात है कि यह पूरी तरह डिजिटल होगी यानी कि इस बुक करने के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा और इसे खोलने या बंद करने के लिए आपको चाबी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। डिजिटली ही इसको फंक्शन कर सकेंगे।

जानिए बुक करने के स्टेप्स

डिजिटल लॉकर सर्विस की सुविधा को बुक करने के लिए आपको सबसे पहले एप्लीकेशन पर लॉगिन करना होगा। यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। डिजिटल लाॅकर की सुविधा लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के एप स्टोर पर जाकर डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप इंस्टॉल करना होगा। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने नंबर से लॉगिन करना होगा। यहां आपको मेट्रो सर्विसेज में जाना होगा। इसके बाद कर टिकट बुकिंग टॉप अप से लेकर रेंट पर लाकर लेने का ऑप्शन मिल जाएगा। रेंट लाकर ऑप्शन में जाने के बाद एक स्क्रीन खुलेगी। यहां आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन पढ़ने के बाद एग्री सेलेक्ट करके फिर नेक्स्ट करना होगा।

आपको बता दें स्मॉल साइज के लिए 20, मीडियम साइज के लिए 30 और लार्ज साइज के लिए ₹40 चार्ज देने होंगे। लाॅकर स्लाॅट सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। इसके बाद पेमेंट करने के बाद आपका मेट्रो लाकर बुक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें – Geeta Jayanti 2023 : श्रीमद् भागवत गीता का उपयोग करने वाले भूलकर भी ना करें यह काम, वरना नहीं मिलेगी कोई तरक्की 

जुड़े रहिए हमारे साथ ट्विटर परTwitter

हर पल से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ…….

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग