मुम्बई:- अभिनेता शाहरुख खान कुछ ही घंटों में फिल्म ‘Dunki ‘ के साथ सिनेमाघरों में नजर आने वाले हैं। ‘डंकी’ एडवांस बुकिंग में जोरदार बिजनेस कर रही है। इस फिल्म के लिए न सिर्फ किंग खान के फैंस बल्कि फिल्म जगत के लोगों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। फिल्म अभिनेताओं में आमिर खान ने किंग खान और ‘डंकी ‘ की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
‘डिंकी’ राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म है इसलिए पहली बार दर्शकों को शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी का कमाल देखने को मिलेगा। ऐसे में फैंस इस जोड़ी की फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। लोगों के साथ-साथ आमिर खान भी सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू देखने के लिए बेताब हैं। उन्होंने टीम के लिए एक खास संदेश दिया है। जिसमें उन्होंने कहा, ”हिरानी मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं। राजू, आपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। बहुत-बहुत बधाई और आने वाली फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। हम सभी इस फिल्म को बेसब्री से देखना चाहते हैं। देखना चाहता हूं कि जब शाहरुख और आप दोनों एक साथ आए हैं तो आपने क्या जादू किया है। देखना चाहता हूं कि जब शाहरुख और आप दोनों साथ आए तो आपने क्या जादू किया।”
सुनील शेट्टी ने शाहरुख और राजकुमार हिरानी को शुभकामनाएं देते हुए ‘डंकी ‘ फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने की बात कही है। किंग खान ने उन्हें जवाब देते हुए उम्मीद जताई कि वह थिएटर में हंसाएंगे और इमोशनल सीन में आंसू बहाएंगे।
अभिनेता रितेश देशमुख ने बताया कि क्रिसमस की छुट्टियों पर शाहरुख और राजकुमार हिरानी के कॉम्बिनेशन को सेलिब्रेट करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें- suryodayasamachar
ट्विटर पेज पर भी हमें फॉलो करें – Twitter
हर पल ताजा खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ…….

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




1 thought on “Dunki movie news : कल रिलीज होगी ‘Dunki’, बॉलीवुड सितारों ने किंग खान को दी बधाई…………”