Chandauli news :- जिले के पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में मंगलवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। मंडल के सभी स्टेशनों, चलती ट्रेनों में यात्रियों के टिकट की चेकिंग गई। सुबह छह बजे से रात दस बजे तक चलाए गए अभियान में शाम छह बजे 1857 बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के रूप में 10.70 लाख रुपये वसूले गए ।
इस दौरान अभियान में मंडल के पीडीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ एवं जपला आदि स्टेशन पर जांच की गई। अभियान में सभी स्क्वाड, स्टेटिक एवं स्लीपर के टिकट जांचकर्मी, वाणिज्य निरीक्षकों की टीम को लगा दिया गया।इस दौरान बक्सर- पीडीडीयू, वाराणसी- पीडीडीयू, सासाराम- पीडीडीयू, आरा- सासाराम, डेहरी ऑनसोन- गढ़वा, रेल रूट पर मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



