Sonbhadra news :- [ ब्यूरो चीफ रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट] घोरावल सोनभद्र घोरावल विकासखंड के अंतर्गत आज शनिवार को खण्ड शिक्षा धिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय विद्यालय प्रबंध समिति का प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल पर संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष व सचिव/प्र०अ० के बीच sms गठन सक्रिय संचालन,सदस्यों का सम्मान UDISE, आउट ऑफ स्कूल के बच्चों का नामांकन ,ठहराव, प्रोत्साहन , समावेशी शिक्षा, MDM मीनू के अनुसार, नए प्रवेशी छात्र में वृद्धि , शत प्रतिशत नामांकन, निपूर्ण भारत, दिव्यांग शौचालय बालिका शिक्षा संचारी रोग दीक्षा एप्प D.B.T जो अभिभावको खाता में 1200/=00 ड्रेस जूता मोजा बैंग आदि के लिए तथा ड्राप ऑफ छात्रो को दी जाने वाली सुविधा विद्यालय की सफाई आदिपर विस्तृत चर्चा की गई ।
प्रशिक्षक सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि बच्चे प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो रहे है।, खण्ड शिक्षा धिकारी घोरावल एवं प्रधानाध्यापक तथा समस्त स्टाफ का बहुत योगदान रहा। इसी क्रम में प्रशिक्षक शैलेंद्र राव ने बताया कि विद्यालयों में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा को पूर्ण रूप से उपयोग में लाए, डिजिटल कार्य करने का प्रयास करे।
प्रशिक्षक दिनेश मिश्रा ने SMC के गठन को विस्तार से बताया। प्रशिक्षक के. के .गुप्ता ने SMC संचालन में आने वाली समस्या पर प्रकाश डाला।
Sonbhadra news:- प्राथमिक विद्यालय बरवन में शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



