Mirzapur news :- अहरौरा मिर्जापुर थाना क्षेत्र के वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग पर स्थित छातों गांव के पास स्थित हनुमान घाटी में शुक्रवार की देर रात लगभग ग्यारह बजे सोनभद्र से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दो लोग पिता पुत्र की मौत हो गई। वहीं सास, बहू और पोती की हालत गंभीर है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद देर रात मे ही वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की थाना क्षेत्र के वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग पर स्थित लतीफपुर गांव के पास तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग की हालत गंभीर है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रात में ही भेज दिया गया है। वही हादसे के बाद चालक फरार है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने 60 वर्षीय त्रिलोकी नाथ केशरी पुत्र स्व रामराज केशरी व इनके पुत्र 33 वर्षीय आदित्य कुमार केशरी पुत्र त्रिलोकी नाथ केशरी निवासी शिवपुर वाराणसी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया दिया। वही कार सवार महिला 55 वर्षीय मंजू केशरी पत्नी त्रिलोकी नाथ केशरी व 30 वर्षीय नेहा केशरी पत्नी आदित्य केशरी, आनवी केशरी पुत्री अविनाश केशरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार शिवपुर वाराणसी निवासी सभी लोग सोनभद्र से वाराणसी स्थित अपने घर को जा रहे थे कि इनोवा कार वाराणसी शक्तिनगर रोड पर हनुमान घाटी में कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
Sonbhadra news :- मोराही गांव में बुजुर्गो पर चढ़ा होली का रंग, जमकर खेली गुलाल और कपड़ा फाड़ होली

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



