Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- राजीव ओझा को मिलेगा प्रतिष्ठित ‘भईया जी बनारसी पत्रकारिता सम्मान’

Mirzapur news :- राजीव ओझा को मिलेगा प्रतिष्ठित ‘भईया जी बनारसी पत्रकारिता सम्मान’

Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] वरिष्ठ संपादक एवं समीक्षक राजीव कुमार ओझा को प्रतिष्ठित भईया जी बनारसी पत्रकारिता सम्मान-2025 से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान की घोषणा जीवनोदय शिक्षा समिति, गाजीपुर द्वारा की गई।

यह सम्मान कालजयी पत्रकार और साहित्यकार भईया जी बनारसी की स्मृति में दिया जाता है, जो पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को समर्पित होता है। समिति के अनुसार, श्री ओझा की निष्पक्ष पत्रकारिता, गहन विश्लेषणात्मक दृष्टि और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें इस सम्मान के लिए चयनित किया गया है।

श्री ओझा को यह सम्मान 23 अगस्त 2025 को गाजीपुर में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र में प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर पत्रकारिता, साहित्य, लोकगायन, नृत्य और रंगमंच से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।

सम्मान का ऐतिहासिक महत्व

जीवनोदय शिक्षा समिति पिछले तीन दशकों से पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित कर रही है। समिति के संस्थापक डॉ. राम नारायण त्रिपाठी ने 10 मार्च को श्री ओझा को यह आधिकारिक सूचना दी।

Suryodaya Samachar Sonbhadra news : शिक्षामित्रों ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का किया स्वागत, रखी अपनी मांगें

श्री ओझा का चयन पात्रता मानकों की गहन समीक्षा के बाद किया गया है। उनकी लेखनी ने न केवल पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखा है, बल्कि समाज को जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पत्रकारिता में श्री ओझा का योगदान

राजीव कुमार ओझा ने अपने तीस वर्षों के पत्रकारिता करियर में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को उठाया है। उनकी लेखनी में सत्य, निष्पक्षता और गहरी समझ की झलक मिलती है। वे पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाने में विश्वास रखते हैं और उनकी यह प्रतिबद्धता उन्हें इस सम्मान का सच्चा हकदार बनाती है।

सम्मान समारोह के दौरान ओझा के पत्रकारिता सफर पर आधारित एक विशेष व्याख्यान भी प्रस्तुत किया जाएगा।उनकी इस उपलब्धि पर पत्रकारिता जगत, साहित्य प्रेमियों और उनके प्रशंसकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग