Home » खेल » Neeraj chopra got married :- “नीरज चोपड़ा ने हिमानी संग रचाई गुपचुप शादी: जानिए डेस्टिनेशन वेडिंग और रिसेप्शन की डिटेल्स

Neeraj chopra got married :- “नीरज चोपड़ा ने हिमानी संग रचाई गुपचुप शादी: जानिए डेस्टिनेशन वेडिंग और रिसेप्शन की डिटेल्स

Neeraj chopra got married :- भारतीय खेलों के इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित एथलीट और जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने मीडिया और फैंस को वैसे ही हैरान कर दिया, जैसे करीब एक दशक पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया था।

पूरे मीडिया को चौंकाते हुए यह चैंपियन रविवार को शादी के बंधन में बंध गया। फैंस को जब उनके आधिकारिक X अकाउंट पर तस्वीरें देखने को मिलीं, तो एक पल के लिए यकीन करना मुश्किल हो गया। हर कोई एक-दूसरे को कॉल करके शादी की पुष्टि करने लगा। हालांकि, यह कोई फेक न्यूज या एआई जनरेट की गई तस्वीर नहीं थी। यह स्टार एथलीट सभी को हैरान करते हुए अमेरिका में पढ़ाई कर रही हिमानी (Neeraj weds Himani) के साथ विवाह बंधन में बंध गया। उनकी शादी फिलहाल फैंस और मीडिया के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रशंसक खासकर हिमानी के बारे में जानने को बेहद उत्सुक हैं। आइए हम आपको उनके निजी विवाह समारोह की खास जानकारी देते हैं—शादी का आयोजन कहां हुआ, रिसेप्शन कब होगा, और अन्य दिलचस्प बातें।

हिमाचल प्रदेश में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग

जानकारी के मुताबिक, नीरज के शादी समारोह को उनके परिवार ने पूरी तरह गोपनीय रखा था। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हिमाचल प्रदेश को चुना गया। इस बेहद निजी कार्यक्रम में दोनों परिवारों के 40-50 करीबी सदस्यों ने हिस्सा लिया। दूरस्थ जगह और सीमित मेहमानों का चयन इसलिए किया गया ताकि आयोजन को पूरी तरह निजी रखा जा सके।

तीन दिन तक चला शादी समारोह

नीरज के शादी समारोह को कितना गुप्त रखा गया था, इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि हिमाचल में शादी से जुड़े कार्यक्रम 14, 15 और 16 जनवरी तक तीन दिनों तक चले, लेकिन इस दौरान किसी को कोई जानकारी नहीं मिल पाई। शादी संपन्न होने के तीन दिन बाद नीरज ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी दी।

विदेश रवाना हुआ नवविवाहित जोड़ा

शादी के तुरंत बाद नीरज और हिमानी विदेश रवाना हो गए हैं। वे किस देश गए हैं, यह भी परिवार ने गोपनीय रखा है। उनके लौटने के बाद ही परिवार रिसेप्शन की तारीख तय करेगा। सूत्रों के अनुसार, परिवार नई दिल्ली में एक भव्य रिसेप्शन की योजना बना रहा है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।

Singer Darshan Raval gets married :- लोकप्रिय गायक दर्शन रावल ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त धारल सुरेलिया से की शादी, तस्वीरें हुईं वायरल

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग