Islamabad News :- पाकिस्तान ने शुक्रवार को चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से अपनी पहली स्वदेशी इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO-1) सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च की। इस ऐतिहासिक पल पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की और इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताया।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर सैटेलाइट की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा:
“ऊंची उड़ान भरते हुए! देश के लिए गौरवशाली पल, जब पाकिस्तान ने चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से अपनी पहली स्वदेशी इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO-1) सैटेलाइट को फख्र के साथ लॉन्च किया।”
उन्होंने आगे कहा कि यह सैटेलाइट अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीकी विकास में पाकिस्तान की बढ़ती क्षमता को दर्शाता है। उन्होंने सैटेलाइट विकसित करने वाली संस्था SUPARCO (स्पेस एंड अपर एटमॉस्फियर रिसर्च कमीशन) और इसके वैज्ञानिकों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी।
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ और ट्रोलिंग
पाकिस्तान सरकार ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर मजाक और आलोचना का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ लोगों ने यह सवाल उठाया कि सैटेलाइट के डिजाइन और तकनीकी निर्माण में चीन की भूमिका ने पाकिस्तान की “स्वदेशी” क्षमता को कमजोर किया है।
प्रधानमंत्री की पोस्ट के तुरंत बाद, नेटिज़ेंस ने सैटेलाइट के डिजाइन को लेकर व्यंग्य करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने इसे पानी की टंकी, सफाई सॉल्यूशन की बोतल और अन्य अजीब वस्तुओं से तुलना कर दी।
Soaring higher and higher !
Proud moment for the nation as 🇵🇰 proudly launches its first indigenous Electro-Optical (EO-1) satellite from the Jiuquan Satellite Launch Center, China.From predicting crop yields to tracking urban growth, #EO1 is a leap forward in our journey… pic.twitter.com/EJX3MY8Kgh
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) January 17, 2025
- एक यूजर ने बाढ़ प्रभावित इलाके का एक एडिटेड वीडियो शेयर करते हुए लिखा: “भाई, मोटर बंद करो, अब तो पानी पूरे इलाके में फैल गया है।”
- एक अन्य ने सफेद पानी की टंकी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा: “ये तो बिल्कुल सेम टू सेम दिख रहा है!”
- किसी ने फ्लोर-क्लीनिंग सॉल्यूशन की बोतल पोस्ट कर सैटेलाइट से उसकी तुलना कर दी।
- एक और यूजर ने लिखा: “अब किसकी पानी की टंकी उठाकर लॉन्च कर दी?”
सैटेलाइट की तकनीकी विशेषताएं
ईओ-1 सैटेलाइट का उद्देश्य पाकिस्तान के कृषि, शहरी विकास, और जल संसाधनों की निगरानी जैसे क्षेत्रों में मदद करना है। इसके जरिए फसलों की उत्पादकता का विश्लेषण, शहरीकरण पर नजर और जल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन संभव होगा।
हालांकि, यह सैटेलाइट पाकिस्तान के लिए तकनीकी प्रगति का प्रतीक हो सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग ने इस उपलब्धि को व्यंग्य और मजाक का विषय बना दिया है।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक