Shaving blade in samosa :- अगर आप सर्द मौसम में गर्मा गर्म समोसों का स्वाद लेने के मूड में हैं तो सावधान! जी हां, उसके मसाले में शेविंग ब्लेड भी हो सकती है। सुनकर चौंक गए न आप? राजस्थान टोंक जिले के निवाई कस्बे में ऐसा ही कुछ हुआ एक प्रतिष्ठित जैन नमकीन भंडार के यहां से कचौरी, मिर्ची बड़े और समोसे ख़रीदने वाले ग्राहक व होमगार्ड जवान रमेश वर्मा के साथ। पूरा वाकया बीते दिन का है। ग्राहक रमेश वर्मा ने घर पहुंचने के बाद जैसे ही परिजनों को दोने-प्लेट में रखकर समोसों को तोड़ना शुरू किया, तो एक समोसे के स्टफिंग में मौजूद शेविंग ब्लेड के टुकड़े को देखकर चौंक गए।
नमकीन भंडार की इतनी बड़ी लापरवाही देख ग्राहक रमेश जब उलाहना देने पहुंचे तो दुकानदार ने बजाय उन्हें संतुष्ट करने के वहां से भगा दिया। रमेश वर्मा इसके बाद सीधा पुलिस थाने पहुंचा और वहां समोसे के मसाले में ब्लेड दिखाते हुए दुकानदार के खिलाफ अपनी शिकायत सौंप दी।
Delhi Metro Recruitment 2025 :- दिल्ली मेट्रो में बंपर भर्ती! बस करना होगा यह काम
पीड़ित रमेश वर्मा ने इस मामले में जिला मुख्यालय स्थित जिला खाद्य अधिकारी को भी मोबाइल पर मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर अपनी टीम के साथ निवाई पहुंचे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जैन नमकीन भंडार पर समोसे और चटनी के सैंपल लिए जाने की कार्रवाही की। बताया कि ब्लेड मिले समोसे को सैंपल के लिए जब्त करते हुए वहां चटनी और समोसा कचोरी मसाले के भी सैंपल लिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दुकान में मिली गंदगी को लेकर भी मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा। इधर पुलिस ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, पुलिस थाना निवाई के एसएचओ हरिराम वर्मा ने बताया कि पीड़ित रमेश वर्मा होमगार्ड हैं। उन्होंने जैन नमकीन भंडार से समोसे खरीदे थे। उन्हें एक समोसे में ब्लेड का टुकड़ा मिला है। जब वह दुकानदार के पास शिकायत करने गए तो उन्हें भगा दिया गया। हमें शिकायत मिली है। जांच कर रहे हैं।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक