Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur News :- एमडीएम की फोटो खींचने पर भड़की प्रधानाध्यापिका, पत्रकार को दी जान से मारने की धमक

Mirzapur News :- एमडीएम की फोटो खींचने पर भड़की प्रधानाध्यापिका, पत्रकार को दी जान से मारने की धमक

Mirzapur News :-  ( रिपोर्टर तारा त्रिपाठी ) सीखड़ स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील (एमडीएम) के तहत बच्चों को दिए जा रहे कम दूध की फोटो खींचने पर प्रधानाध्यापिका रमवंती देवी का गुस्सा इस कदर भड़क उठा कि उन्होंने पत्रकार को फोन पर धमकी देते हुए कहा, “घर आओ, तो बोटी-बोटी काटकर फेंक दूंगी।”

प्रधानाध्यापिका का गुस्सा और परिवार का दबदबा

प्रधानाध्यापिका रमवंती देवी, जो खुद सीखड़ गांव की निवासी हैं, ने धमकी देने के साथ ही अपने पति को पत्रकार के घर भेज दिया। बता दें कि उनके पति भी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उनका बेटा भी शिक्षक है। प्रधानाध्यापिका विभाग में ऊंची पहुंच और प्रभाव का दावा करते हुए अक्सर धमकियां देने की बात कही जाती है।

विद्यालय में कमियां, लेकिन विभागीय अधिकारियों को नहीं दी जानकारी

पत्रकार से फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानाध्यापिका ने यह भी स्वीकार किया कि विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है और शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते। लेकिन उन्होंने इन कमियों की जानकारी अपने विभागीय अधिकारियों को कभी नहीं दी।

खंड शिक्षा अधिकारी ने दी समझाइश

गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय जांच के लिए विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापिका को शालीनता से बात करने की सलाह दी। हालांकि, प्रधानाध्यापिका का व्यवहार चर्चा का विषय बना रहा।

यह भी पढ़ें – Mirzapur News :- हलिया इंस्पेक्टर पर अधिवक्ता उत्पीड़न के आरोप, सीओ लालगंज करेंगे जांच

बेसिक शिक्षा अधिकारी की चुप्पी

पत्रकार द्वारा लगातार तीन दिनों तक संपर्क किए जाने के बावजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। हालांकि, व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी गई है।

Mirzapur News :- सपा कार्यकर्ताओं का कैंडल मार्च रोका, बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने की योजना पर पुलिस का पहरा

विद्यालयों में व्यवस्थाओं पर सवाल

परिषदीय विद्यालयों में व्यवस्थाओं की कमी कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस घटना ने शिक्षा विभाग के अंदर व्याप्त अनियमितताओं और जिम्मेदारों की उदासीनता को उजागर कर दिया है। प्रधानाध्यापिका रमवंती देवी के धमकी भरे व्यवहार ने न केवल शिक्षा विभाग की साख पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि विद्यालयों में सुधार की कितनी जरूरत है।

निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

इस घटना से जुड़ी शिकायतें अब शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच चुकी हैं। स्थानीय लोगों और पत्रकार समुदाय ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग