Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur News :- पक्का पुल पर PM-CM की पेंटिंग हटाने में देरी पर उठे सवाल

Mirzapur News :- पक्का पुल पर PM-CM की पेंटिंग हटाने में देरी पर उठे सवाल

Mirzapur News :- मझवा क्षेत्र के बरैनी भटौली पक्का पुल पर राज्य सेतु निगम द्वारा लगाए गए सांकेतिक बोर्ड पर पीएम और सीएम की तस्वीरें अब भी पेंटिंग से ढकी हुई हैं। विधानसभा उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने नियमों का पालन करते हुए इन चेहरों पर पेंटिंग करवा दी थी। हालांकि, चुनाव परिणाम घोषित हुए और नवनिर्वाचित विधायक ने शपथ भी ले ली, लेकिन अब तक बोर्ड को पुनः सामान्य नहीं किया गया है।

Varanasi News :- वाराणसी में 8 किमी एरिया बना ‘नो काइट जोन’, देश की पहली अर्बन रोपवे परियोजना की तैयारी जोरों पर

स्थानीय लोगों में नाराजगी

इस देरी पर स्थानीय लोगों में असंतोष है। राजेंद्र प्रसाद सिंह, राहुल सिंह, रमेश सिंह, राधेमोहन, और महात्मा निषाद जैसे लोगों ने इसे विभाग की लापरवाही करार दिया है। उनका कहना है कि चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद ही इस काम को पूरा किया जाना चाहिए था। उन्होंने विभाग की इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये को दुखद बताया।

जिम्मेदार अधिकारियों का बयान

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बी.के. पांडेय ने मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि संबंधित जूनियर इंजीनियर (जेई) को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले एक-दो दिनों में बोर्ड से पेंटिंग हटाकर इसे सही कर दिया जाएगा।

विभागीय लापरवाही पर सवाल

विधानसभा उपचुनाव खत्म हुए एक महीना बीत चुका है, लेकिन प्रशासन की धीमी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जनता का मानना है कि यह कार्य प्रशासनिक प्राथमिकता में होना चाहिए था।

स्थानीय उम्मीदें

अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग वादे के अनुसार कब तक बोर्ड को सामान्य स्थिति में लाता है। स्थानीय लोगों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि प्रशासन की विश्वसनीयता बनी रहे।

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग