Varanasi news :- [रिपोर्टर अजय कुमार गुप्ता] मिशन शक्ति फेज फाइव अभियान के तहत वाराणसी जिले के कई इलाकों में पुलिस ने जागरूकता अभियान चला रही है।इसी क्रम में गुरुवार को राजातालाब थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानी बाजार स्थित मिनी सचिवालय (पंचायत भवन)पर थाना पर तैनात भिखारीपुर एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया और बताया गया कि किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है।
जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर पर बात कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।भिखारीपुर एंटी रोमियो टीम की उप निरीक्षक करिश्मा तिवारी ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों के प्रति सभी को संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए किसी भी तरह की परेशानी या उत्पीड़न होने पर 1090 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।महिलाओं को सुरक्षा संबंधित कई सुझाव दिए।साथ ही महिला पुलिसकर्मियों द्वारा सरकार के द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं की जानकारी दी गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक भिखारीपुर एंटी रोमियो टीम की उप निरीक्षक करिश्मा तिवारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं व महिलाओं के सशक्तिकरण मिशन हेतु उनसे सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है।
जिसमें छात्राओं महिलाओं को उनकी किसी भी समस्या को बेझिझक साझा करने एवं उसकी गोपनियता बनाए रखते हुए पुलिस सहायता के विषय में जानकारी दी जा रही है।श्री तिवारी ने यह भी बताया कि महिला पुलिसकर्मी स्कूल,कॉलेज,बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर पर्चे बांट रही हैं और कानूनी सहायता की जानकारी दे रही है।गुरुवार को भी कई स्थानों प यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया।महिला पुलिस कर्मियों ने कहा कि यदि किसी महिला को जरूरत पड़ती है तो वह तुरंत पुलिस को सूचना दें।जिससे त्वरित न्याय दिलाया जा सके।
मिर्जापुर :- गुसाईं श्री विट्ठलनाथ जी प्राकट्योत्सव 2024: चार दिवसीय आयोजन, जानें पूरी जानकारी
महिला पुलिस कर्मियों ने बताया कि अब महिलाओं को अपनी समस्या लेकर थानों में जाने की जरूरत नहीं है।फोन करने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेगी।गांवों में आयोजित चौपाल में भी महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
जिनमें वुमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,डायल 112,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,स्वास्थ्य सेवा 102 और एम्बुलेंस सेवा 108 शामिल हैं।इस मौके पर ग्राम प्रधान रानी बाजार अनिल मोदनवाल,चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब विपिन कुमार पांडेय,भिखारीपुर एंटी रोमियो टीम की उप निरीक्षक करिश्मा तिवारी,कांस्टेबल सोनी यादव उपस्थित रहे।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक