Sai Pallavi News :- दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री साई पल्लवी, जो नितेश तिवारी की आगामी फिल्म ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने जा रही हैं, ने इन खबरों पर सफाई दी है कि उन्होंने इस भूमिका के लिए नॉनवेज खाना छोड़ दिया है। साई पल्लवी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चल रही इन अफवाहों पर उन्होंने एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।
साई पल्लवी ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
साई पल्लवी ने फिल्म ‘रामायण’ के लिए नॉनवेज छोड़ने की खबरों को पूरी तरह से खारिज किया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इन अफवाहों पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा,
“अधिकतर मामलों में, और लगभग हर बार, मैं चुप ही रहती हूं जब मैं देखती हूं कि मेरे बारे में बिना किसी वजह के झूठी बातें फैलाई जाती हैं। लेकिन अब मुझे यह महसूस हो रहा है कि मुझे प्रतिक्रिया देनी चाहिए, क्योंकि यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। खासकर तब, जब मेरी फिल्मों की घोषणा या रिलीज के समय यह बार-बार हो रहा है।”
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
साई पल्लवी ने मीडिया और अफवाहें फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा,
“अगर मैंने अगली बार किसी प्रतिष्ठित पेज, मीडिया या व्यक्ति को मेरे बारे में ऐसी झूठी खबर या गॉसिप फैलाते हुए देखा, तो आप मुझसे कानूनी कार्रवाई सुनेंगे। बस इतना ही!”
उनका यह बयान एक तमिल पत्रिका में छपे दावे के बाद आया, जिसमें कहा गया था कि साई पल्लवी ने फिल्म ‘रामायण’ में अपनी भूमिका के लिए शाकाहारी भोजन अपनाया है। हालांकि, साई पल्लवी ने इन दावों को पूरी तरह झूठा बताया।
साई पल्लवी का शाकाहारी जीवन
साई पल्लवी पहले भी कई इंटरव्यू में खुद को शाकाहारी बता चुकी हैं। उन्होंने कहा था,
“अगर बात खाने की हो, तो मैं हमेशा से शाकाहारी हूं। जब मैं किसी जीवन को मरते हुए देखती हूं, तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पाती। मैं किसी अन्य जीव को नुकसान पहुंचाकर यह नहीं सोच सकती कि यह सही है।”
फिल्म ‘रामायण’ की जानकारी
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में साई पल्लवी के साथ रणबीर कपूर, रवि दुबे, सनी देओल और कन्नड़ सुपरस्टार यश भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘रामायण’ दो भागों में रिलीज होगी, जिसमें पहला भाग 2026 में सिनेमाघरों में आएगा।
हाल ही में, रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ‘रामायण’ की कहानी और स्टारकास्ट को लेकर पहले से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है।
साई पल्लवी का यह पोस्ट उनकी सच्चाई और व्यक्तित्व को दर्शाता है। उन्होंने साफ कर दिया कि झूठी अफवाहों को वह बर्दाश्त नहीं करेंगी और जरूरत पड़ने पर कड़ा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगी। उनकी इस प्रतिक्रिया ने यह भी दिखाया कि वह न केवल अपनी भूमिकाओं के प्रति गंभीर हैं, बल्कि अपने निजी जीवन और विचारों को लेकर भी स्पष्ट हैं।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक