Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » Sonbhadra news :- नगवा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

Sonbhadra news :- नगवा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन 

रिपोर्टर रामेश्वर सोनी

Sonbhadra news :- 28 विद्यालयों के नोडल शिक्षको के प्रशिक्षण सम्पन्न हुए। संदर्भदाताओं के रुप में ब्लाक नगवां से अंकित कुमार सिंह स्पेशल एजूकेटर और चतरा ब्लॉक से वसिक अहमद स्पेशल एजूकेटर रहे। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे दिव्यांगता के बारे में दिव्यांगता के प्रकारोअधिनियमों पर विस्तार पूर्वक संदर्भदाता अंकित कुमार सिंह के द्वारा बताया गया।

ब्रेल के विषय में संदर्भदाता वसिक अहमद के द्वारा और ब्रेल सम्बन्धित जानकारी और स्मार्ट केन डिवाइस से कैसे पूर्ण दृष्टिबाधित व्यक्ति और बच्चे चलते है। इसका अभ्यास भी नोडल शिक्षको को कराया गया साथ ही मुकबधिर बच्चों को कान कि मशीन कैसे उपयोग मे लाई जाती हैं। कान की मशीन लगाकर बताया गया और सुरक्षा इसकी कैसे की जाती है। सभी बातें संदर्भदाता अंकित कुमार सिंह के द्वारा बताया गया और साइन लैंग्वेज के प्रयोग और विभिन्न संकेतो पर जानकारी दी गई सभी 28 नोडल शिक्षको को प्रशिक्षण माड्यूल भाग एक और दो वितरित किया गया।

Sonbhadra news :- ब्लॉक घोरावल में पांच दिवसीय नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न

समर्थ एप के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और विभिन्न मेडिकल कैम्प और एससेमेंट कैम्प, मेजरमेंट कैम्प और स्टाइपेंड और एस्कॉर्ट एलाउंस और समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत चल रहे सभी कार्यक्रमों से सम्बन्धित सभी जानकारियों पर चर्चा और विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर ARP अरूणेश पांडे, ARP विनोद मिश्रा प्रशिक्षण के दौरान मौजूद रहे। 

Geeta Jayanti 2024 :- क्यों मनाई जाती है गीता जयंती , जानिए श्रीमद्भगवद् गीता के 10 लाइफ मैनेजमेंट टिप्स

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग